×

कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी विधायकों को दे रहे 50 करोड़ का ऑफर

वहीं, इन सबके बीच बीजेपी नेताओं की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह विधानसभा परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। दरअसल, गुरुवार रात को बीजेपी नेता विधानसभा में ही सोये। अगर आज यहां सियासी ड्रामा खत्म नहीं होता है तो ये मामला आज फिर से सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2019 3:57 AM
कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी विधायकों को दे रहे 50 करोड़ का ऑफर
X
कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट आज, रात भर विधानसभा में सोये BJP नेता

बेंगलुरु: करीब 15 दिन से कर्नाटक में चल रहा सियासी संग्राम शुक्रवार को खत्म हो सकता है। 19 जुलाई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट शुरू होना है, जिसके बाद कर्नाटक में सियासी ड्रामा और बढ़ गया है। बता दें कि आज दोपहर डेढ़ बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने की डेडलाइन है।

यह भी पढ़ें: ससुराल सिमर के इस एक्टर की दर्दनाक मौत, शोक में डूबा बॉलीवुड

वहीं, इन सबके बीच बीजेपी नेताओं की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह विधानसभा परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं। दरअसल, गुरुवार रात को बीजेपी नेता विधानसभा में ही सोये। अगर आज यहां सियासी ड्रामा खत्म नहीं होता है तो ये मामला आज फिर से सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IMA पोंजी स्कैम: दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई से लाये गए मंसूर खान को अरेस्ट

सदन बना बीजेपी विधायकों का ठिकाना

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं, जबकि दूसरी ओर फ्लोर टेस्ट कराने पर अब बीजेपी अड़ गई है। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान कर दिया कि फ्लोर टेस्ट जब तक नहीं होगा, तब तक सभी बीजेपी विधायक सदन में ही रुकेंगे और ऐसा ही हुआ।

यह भी पढ़ें: उन्नाव केस: विधायक की सहयोगी शशि सिंह की जमानत अर्जी खारिज

क्या सुप्रीम कोर्ट में दोबारा जाएगा मामला?

अगर आज इस्तीफों या फिर अयोग्यता पर विधानसभा अध्यक्ष फैसला नहीं लेते हैं या सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं होता है तो ये मामला दोबारा से सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।

फ्लोर टेस्ट का आदेश राज्यपाल ने दिया है

फ्लोर टेस्ट गुरुवार को नहीं हो पाया, जिसके बाद बीजेपी धरना-प्रदर्शन पर बैठी है। बता दें कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने सदन को स्थगित किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को राज्यपाल वजुभाई वडाला ने पहर डेढ़ बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story