×

कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत, टोल प्लाजा से इंट्री हो सकती है फ्री

sudhanshu
Published on: 3 Nov 2018 8:53 PM IST
कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत, टोल प्लाजा से इंट्री हो सकती है फ्री
X

लखनऊ: कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। मेले के दौरान तीन महीने तक प्रयागजराज की तरफ आने वाली सड़कों पर 50 किमी की दूरी पर लगे टोल प्लाजा शुल्क मुक्त हो सकते हैं। प्रदेश सरकार इस बाबत केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजेगी।

चीफ सेक्रेटरी अनूप चंद्र पाण्डेय ने साफ कहा है कि मेले में तैनात किए गए कर्मी 15 नवम्बर तक हर हाल में ज्वाइन करें। मेले के दौरान हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी। किले की दीवार और उपयुक्त स्थानों पर लेजर शो भी कराया जाए। मेले में बतौर अतिथि आने वाले प्रवासी भारतीय और सभी देशों के राजदूतों का भ्रमण कराने के लिए एक तिथि तय कर जरूरी व्यवस्था की जाए।

खास यह है कि कुंभ मेले में 195 देशों का ध्वज लगेगा। प्रयागराज के 30 किमी की परिधि में प्रमुख भारतीय भाषाओं और कुछ विदेशी भाषाओं में लगभग 50 डिजिटल साइनेजेज भी लगाए जाएंगे।

चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि अब तक वहां होने वाले स्थायी कामों की कुल 651 प्रोजेक्टस में से 214 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। जो प्रोजेक्ट बचे हैं। उनमें से 258 प्रोजेक्ट को 15 नवम्बर और 84 प्रोजेक्ट को 30 नवम्बर तक पूरा कराया जाए।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story