×

राहुल को लालू ने कहा जोकर, मुलायम से निभाई रिश्तेदारी, बोले- UP में जीतेगी सपा

By
Published on: 11 Sept 2016 12:17 AM IST
राहुल को लालू ने कहा जोकर, मुलायम से निभाई रिश्तेदारी, बोले- UP में जीतेगी सपा
X

वृंदावनः शनिवार को धर्मनगरी वृंदावन पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जोकर करार दिया है। इसके साथ ही वह अपने समधी मुलायम के साथ रिश्तेदारी निभाते भी दिखे। लालू ने ऐलान कर दिया कि यूपी में सपा ही अगला चुनाव भी जीतेगी।

क्या बोले लालू?

लालू से जब राहुल गांधी की खाट सभा को लेकर सवाल पूछा गया, तो वह बिना रुके बोल दिए कि वो जोकरी करता है। साथ ही उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि राहुल को क्या आता है? इसके साथ ही लालू ने ये भी भविष्यवाणी कर दी कि यूपी में किसी पार्टी की नहीं, सपा की ही चलेगी। उन्होंने कहा कि मुलायम की पार्टी अगला विधानसभा चुनाव जीतकर फिर सत्ता में काबिज होगी।

दंग करने वाला है लालू का बयान

राहुल गांधी को जोकर बताने वाला बयान दंग करने वाला है। दरअसल, वह खुद यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे हैं। साथ ही बिहार में महागठबंधन में भी कांग्रेस शामिल है। आरजेडी सुप्रीमो खुद कई बार कह चुके हैं कि सांप्रदायिक बीजेपी को पटकनी देने के लिए कांग्रेस के पाले में खड़ा होना ज्यादा बेहतर है। ऐसे में राहुल को जोकर बताना बिहार की सियासत में उफान ला सकता है।



Next Story