×

LIVE: वीरेंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह सभी मंत्री ले रहें हैं शपथ

मोदी सरकार 2.0 की संसदीय परीक्षा आज से शुरू हो रही है। आज 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होना है, इस दौरान नए सांसदों की शपथ कराई जाएगी. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी

Aditya Mishra
Published on: 17 Jun 2019 11:56 AM IST
LIVE: वीरेंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह सभी मंत्री ले रहें हैं शपथ
X

दिल्ली: मोदी सरकार 2.0 की संसदीय परीक्षा आज से शुरू हो रही है। आज 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होना है, इस दौरान नए सांसदों की शपथ कराई जाएगी. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके। 17 जून से शुरू होकर ये सत्र 26 जुलाई तक जारी रहेगा, तो वहीं 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:संसद में हमें ‘पक्ष’, ‘विपक्ष’ भूल जाना चाहिए : मोदी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। वीरेंद्र कुमार ही अब सभी नए लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाएंगे। अगले दो दिनों में सभी 542 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। आपको बता दें कि वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ से सांसद हैं। वीरेंद्र कुमार 1996 में पहली बार सांसद बने थे और मौजूदा समय में इस बार सातवीं बार लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए प्रोटेम स्पीकर बनाने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें,,, विपक्ष को अपनी संख्या के बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है : मोदी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story