×

योगी के मंत्री ने कांग्रेस को कहा छिपकली, घोटाले कर महापुरुषों के पीछे छुप जाती है

Rishi
Published on: 22 Nov 2017 1:39 AM IST
योगी के मंत्री ने कांग्रेस को कहा छिपकली, घोटाले कर महापुरुषों के पीछे छुप जाती है
X

रायबरेली : यूपी निकाय चुनाव में योगी सरकार के मंत्रियो के बिगड़े बोल थमने का नाम नहीं ले रहे। रायबरेली में बीजेपी उम्मीदवार सोनिया रस्तोगी का प्रचार करने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या और सुरेश पासी शहर के फिरोज गांधी कालोनी पहुंचे।

यहां सुरेश पासी ने कांग्रेस की तुलना छिपकली से की।

ये भी देखें: कांग्रेस बोली- सिर्फ ‘ब्रह्मा’ मोदी जानते हैं कब होगा संसद सत्र

मंत्री ने कहा, जिस प्रकार छिपकली रात के उजाले में कीड़े खा कर दिन में किसी फोटो के पीछे छुप जाती है। उसी तरह कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटाले कर महापुरुषों के पीछे छुप जाती है।

सपा पर हमला करते हुए मंत्री सुरेश पासी ने कहा की अखिलेश यादव झूठ बोलने के चैम्पियन है इसलिए सपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। पत्रकारों ने जब भ्रष्टाचार के सवाल दागे तो मंत्री भड़क उठे और बोले कि आप उनके साथ है क्या?



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story