×

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी बीजेपी में होगा मंथन, तय होंगे कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव सिर पर सवार हैं ऐसे में जहां विपक्षी खेमे में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव में मात खाई बीजेपी  हार के गम को भुला आगे निकलने की कोशिश में है। उसने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी में भी इसका असर नजर आने लगा है।

Rishi
Published on: 24 Dec 2018 6:39 AM GMT
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी बीजेपी में होगा मंथन, तय होंगे कार्यक्रम
X

लखनऊ : लोकसभा चुनाव सिर पर सवार हैं ऐसे में जहां विपक्षी खेमे में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव में मात खाई बीजेपी हार के गम को भुला आगे निकलने की कोशिश में है। उसने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी में भी इसका असर नजर आने लगा है। सोमवार को प्रदेश पाधिकारियों की बैठक होने जा रही है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में 25 दिसंबर से आगामी मार्च तक के कार्यक्रम तय होने हैं।

यह भी पढ़ें ……. फारूक अब्दुल्ला- अगर कांग्रेस के कुछ लोग गलत बातें नहीं कहते तो गुजरात में पार्टी जीत जाती

क्या है बीजेपी का कार्यक्रम

बीजेपी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में प्रदेश के हर के बूथ पर मनाएगी। इसके बाद जनवरी में 1 से 7 तारीख में कानपुर, बुदेलखंड, गोरखपुर, काशी, ब्रज और अवध क्षेत्र के बूथ सम्मेलन होंगे। पार्टी की ओर से बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इनमें मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें ……. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलीं ममता बनर्जी

फरवरी में मेरा परिवार भाजपा का परिवार कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों और अन्य के बीच युद्धस्तर पर जनसंपर्क किया जाना है । इन सभी कार्यक्रमों और अभियानों के क्रियान्वयन से जुड़ी बातें इस बैठक में तय होनी हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story