×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाध के बेटे को हाईकोर्ट से मिली राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे की संस्था लाजपतराय एजुकेशनल सोसायटी राजेंद्रनगर गाजियाबाद को बड़ी राहत दी है।

Aditya Mishra
Published on: 6 Jun 2019 8:34 PM IST
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाध के बेटे को हाईकोर्ट से मिली राहत
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे की संस्था लाजपतराय एजुकेशनल सोसायटी राजेंद्रनगर गाजियाबाद को बड़ी राहत दी है।

सोसायटी द्वारा जीडीए में 5 करोड़ रूपये जमा करने पर भूमि का आवंटन निरस्त करने के आदेश पर राज्य सरकार को पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव नगर विकास को लिए गए निर्णय से कोर्ट को 20 अगस्त तक अवगत कराने काभी आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें...सीएम कमलनाथ से जुड़े लोगों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा न्यायमूर्ति एस एस शमशेरी की खंडपीठ ने सोसायटी की याचिका पर दिया है। गाजियाबाद राजेंद्रनगर में सोसायटी के नाम 11 हजार वर्गगज जमीन आवंटित की गई। उसे कई बार कीमत अदा कर रजिस्ट्री कराने का अवसर दिया गया। बैनामा न कराने के कारण आवंटन निरस्त कर दिया गया है और निर्माण हटा लेने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें...कमलनाथ का पार्टी के लोगों को संदेश- चिंता ना करें, सत्य की होगी जीत

भूमि का विधिवत आवंटन कराए बगैर कालेज भवन का निर्माण करा लिया गया है। जी डी ए की इस कार्यवाही को चुनौती दी गयी है। इससे पहले कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि क्या किसी कानून के तहत देरी के बावजूद भुगतान लेकर जमीन वापस की जा सकती है।

राज्य सरकार की तरफ से सकारात्मक जानकारी मिलने पर कोर्ट ने प्रमुख सचिव को निर्णय लेकर अवगत कराने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि याची आदेश से संतुष्ट न हो तो चुनौती दे सकेगा। याचिका की सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

ये भी पढ़ें...कमलनाथ सरकार घिरी मुसीबत में, कर्ज़माफ़ी के बाद प्याज-लहसुन पर चली तलवार



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story