×

महाराष्ट्र: सरकार बनते होगा किसानों का कर्जमाफ, मोदी के प्रोजेक्ट को रोकेगी शिवसेना

गुरुवार देर रात हुई बैठक के दौरान ये तय हुआ कि शुक्रवार को दो बजे के बाद जयपुर में रह रहे कांग्रेस विधायक महाराष्ट्र पहुंचेंगे। वहीं, शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को गोवा से मातोश्री बुलाया है। एनसीपी ने भी अजित पवार के नेतृत्व में दोपहर बाद सभी विधायकों को अपने घर बुलाया है।

Manali Rastogi
Published on: 22 Nov 2019 12:08 PM IST
महाराष्ट्र: सरकार बनते होगा किसानों का कर्जमाफ, मोदी के प्रोजेक्ट को रोकेगी शिवसेना
X

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है। 25 सालों से बीजेपी के साथ रही शिवसेना आज एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने का ऐलान करेगी। इसके साथ ही कल (23 नवंबर) को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट इस्तेमाल के मामले चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर

वहीं, सरकार बनते ही मोदी सरकार को महाराष्ट्र से एक बड़ा झटका लगने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में सरकार बनते ही होने वाली पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर पहले ही एनसीपी और कांग्रेस ने भी अपनी सहमति दे दी है।

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को तगड़ा झटका

इसके अलावा महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल पीएम मोदी चाहते थे कि राज्य में बुलेट ट्रेन दौड़े, जबकि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर मंथन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख की लाडली का वीडियो आया सामने, इस तरह फ्रेंड्स के साथ कर रही हैं मस्ती

ऐसे में जो राशि बुलेट ट्रेन के लिए आवंटित हुई थी, अब उसी राशि का उपयोग किसानों का कर्ज माफ करने के लिए किया जाएगा। इसके कुछ संकेत भी मिले हैं। चुनाव के दौरान शिवसेना अपने भाषणों और वादों में किसानों की कर्जमाफ़ी को लेकर बातें कर चुकी है। ऐसे में हो सकता है कि सरकार बनने के बाद वह ये कदम उठाए।

यह भी पढ़ें: Interview: विकास में मील का पत्थर बनेगा डिफेंस कॉरिडोर

गुरुवार देर रात हुई बैठक के दौरान ये तय हुआ कि शुक्रवार को दो बजे के बाद जयपुर में रह रहे कांग्रेस विधायक महाराष्ट्र पहुंचेंगे। वहीं, शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को गोवा से मातोश्री बुलाया है। एनसीपी ने भी अजित पवार के नेतृत्व में दोपहर बाद सभी विधायकों को अपने घर बुलाया है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story