×

भारत माता की जय पर अमित शाह मालदा की रैली में झूठ बोल आए हैं

लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उन नेताओं की जमात में शामिल हो गए हैं जो बिना देखे समझे कुछ भी परोस देते हैं। दरअसल शाह ने मंगलावार को मालदा में रैली के दौरान विरोधियों की यूनाइटेड इंडिया रैली में 'भारत माता की जय' और जय हिंद के नारे ना लगाने का आरोप लगाया।

Rishi
Published on: 23 Jan 2019 8:13 PM IST
भारत माता की जय पर अमित शाह मालदा की रैली में झूठ बोल आए हैं
X

लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उन नेताओं की जमात में शामिल हो गए हैं जो बिना देखे समझे कुछ भी परोस देते हैं। दरअसल शाह ने मंगलावार को मालदा में रैली के दौरान विरोधियों की यूनाइटेड इंडिया रैली में 'भारत माता की जय' और जय हिंद के नारे ना लगाने का आरोप लगाया।

ये भी देखें :शाह का ममता पर तीखा हमला, बोले- बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सरकार

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को यूनाइटेड इंडिया रैली कर विपक्ष को एक मंच पर खड़ा कर दिया था।

इस रैली में अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, हार्दिक पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार मौजूद थे।

इसके बाद अमित शाह ने मालदा रैली में कहा, इन लोगों ने रैली में जय हिंद के नारे नहीं लगाए। वे लोग देश से प्यार नहीं करते।

ये भी देखें ::प्रियंका को यूपी की कमान: कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़ मिठाई खिलाकर मनाया

अब जानिए सच

हार्दिक पटेल ने भाषण समाप्त कर 'भारत माता की जय' का नारा लगाया।

ममता बनर्जी ने भी 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' का नारा लगाया।

हां! यदि शाह ये कहते कि इन दो के अलावा किसी ने नारा नहीं लगाया तब उनकी बात मानी जा सकती थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story