×

BJP ने कहा-रामवृक्ष पर था शिवपाल का हाथ, मरा नहीं है मरवा देगी सरकार

Sanjay Bhatnagar
Published on: 6 Jun 2016 4:16 PM IST
BJP ने कहा-रामवृक्ष पर था शिवपाल का हाथ, मरा नहीं है मरवा देगी सरकार
X

कानपुर: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेई रामवृक्ष यादव मामले में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को कठघरे में खड़ा किया है। बाजपेई ने कहा कि 2014 में रामवृक्ष को कलेक्ट्रेट से जवाहरबाग में किसके कहने पर भेजा गया था, यह किसी से छिपा नही हैl वाजपेई जवाहर बाग कांड को लेकर कानपुर में बीजेपी के धरने का नेतृत्व कर रहे थे।

शिवपाल से सवाल

-पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपाई ने सवाल किया कि जवाहरबाग में सरकारी अस्पताल कैसे बना?

-वाजपेई ने पूछा कि स्कूल कहां से आ गए। राशन की दुकानें, राशन कार्ड और आधार कार्ड कैसे बन गए?

-लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि सत्ता के शामिल हुए बगैर यह संभव ही नहीं है।

mathura jawahar bagh-shivpal yadav-violence police-ramvriksh death शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष को दी श्रद्धांजलि

-बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि शिवपाल केा बयान चोर की दाढ़ी में तिनके जैसा है।

-वाजपेई कैबिनेट मंत्री शिवपाल के उस बयान का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी आरोप साबित करे या माफी मांगे।

-लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि केंद्र सीबीआई जांच के लिए तैयार है, लेकिन सपा सरकार इससे बच रही है इसका मतलब दाल में कुछ काला है।

जांच या लीपापोती

-बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमिश्नर से जांच कराने से न्याय नहीं मिलेगा।

-लक्ष्मीकांत वाजपेी ने कहा कि शिवपाल जी आप बच जाएंगे, सपा बच जाएगी, जिन अधिकारियों को आप बचाना चाहेंगे वे बच जाएंगेl लेकिन न्याय नही मिलेगा।

-धरने में सीएम अखिलेश यादव से मांग की गई कि शिवपाल यादव, डीजीपी जावीद अहमद और प्रमुख सचिव गृह को हटाया जाए।

mathura jawahar bagh-shivpal yadav-violence police-ramvriksh death जवाहर बाग कांड के विरोध में बीजेपी का धरना

मरा नहीं, रामवृक्ष को मरवा देगी सरकार

-बीजेपी ने रामवृक्ष की मौत की खबर को मानने से इनकार किया है।

-वाजपेई ने कहा कि जब तक रामवृक्ष के परिजन शिनाख्त नही करते, हम नहीं मानेंगे की रामवृक्ष की मौत हुई है l

-लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि रामवृक्ष नहीं मरा होगा, लेकिन यह सरकार उसे मरवा देगी।

-पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार खुद असमंजस में है जो मौत की पुष्टि के लिए उसका डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story