×

शिवपुरी और दमोह में गरजेंगी मायावती, एमपी BSPके वोटरों में भरेंगी जोश

Anoop Ojha
Published on: 21 Nov 2018 8:20 PM IST
शिवपुरी और दमोह में गरजेंगी मायावती, एमपी BSPके वोटरों में भरेंगी जोश
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्टीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती अपनी पार्टी के चार दिवसीय चुनावी प्रचार अभियान के तहत् कल तीसरे दिन भी दिनांक 22 नवम्बर 2018 को दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।

यह भी पढ़ें .......अठावले के बोल, बीजेपी और बीएसपी मिलकर चुनाव लड़ते है तो मायावती सीएम…

अपने तीसरे दिन के चुनावी कार्य क्रम के तहत मायावती कल दिनांक 22 नवम्बर को मध्य प्रदेश खजुराहो से हवाई यात्रा द्वारा शिवपुरी जिला पहुँचकर वहाँ के गांधी पार्क मैदान में आयोजित पार्टी की पहली चुनावी जनसभा को सम्बोधित करंगी। जबकि इनकी दूसरी चुनावी

जनसभा दमोह जि़ले में पथरिया के कालेज मैदान में दोपहर के समय निर्धारित है।

यह भी पढ़ें .......किसानों पर जुल्म, BJP सरकार खामियाजा भुगतने को तैयार रहे : मायावती

उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. 230-.सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा आमचुनाव में किसी भी पार्टी के साथ बिना गठबन्धन के अकेले ही अपने बल पर लगभग सभी विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें .......मायावती बोलीं—यूपी में जबसे योगी सरकार बनी, ब्राहमणों पर हो रहा अत्याचार



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story