TRENDING TAGS :
मायावती ने BJP की' परिवर्तन यात्रा' को बताया 'ध्यान बांटो यात्रा', कहा- जनता आशंकित
बसपा मुखिया मायावती ने राजधानी लखनऊ में शनिवार (24 दिसंबर) को समाप्त हुई बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' को 'ध्यान बांटों यात्रा' बताया।
लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने राजधानी लखनऊ में शनिवार (24 दिसंबर) को समाप्त हुई बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' को 'ध्यान बांटों यात्रा' बताया। मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वादाखिलाफी से जनता का ध्यान बांटने के लिए इन यात्राओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। इस कारण बीजेपी वालों की विश्वसनीयता इतनी ज्यादा घट गई है कि देश की आम जनता आशंकित हो गई है कि पता नहीं आगे क्या होगा और उनका नया साल-2017 कैसा बीतेगा। मायावती ने कहा कि यह एक निराशापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं में दिखी उत्साह की कमी
मायावती ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि हालांकि इन यात्राओं में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत और संसाधनों को झोंक दिया और केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज ताम-झाम के साथ मैदान में उतारी। कई स्थानों पर बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी शामिल हुए। इसके बावजूद लोगों में इन यात्राओं के प्रति उत्साह की जबरदस्त कमी देखी गई।
यह भी पढ़ें ... मायावती बोलीं-जनता को बरगला रहे हैं PM, बैंकों के बाहर हुई मौतों पर मुआवजा दे केंद्र
परिवर्तन यात्राओं में बुलाई गई भाड़े की भीड़
-मायावती ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं में भाड़े पर लाई गई भीड़ ज्यादा थी।
-जिन वादों के बल पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड सफलता मिली थी।
-उसका एक चौथाई से भी कम बीजेपी ने काम किया है।
-विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास ही किया जा रहा है, जो चुनाव के बाद फिर से भुला दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें ... स्वाति सिंह बोलीं-मायावती ने जनता के अधिकारों को बेचकर पैसा जमा किया
नोटबंदी का फैसला मोदी सरकार के लिए बना गले की हड्डी
-मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला बहुत ही जल्दबाजी में अपरिपक्व तरीके से लिया है।
-यह फैसला बहुत ही दुःखदायी है ।
-मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने इस फैसले के जरिए ब्लैक मनी और करप्शन के विरुद्ध लड़ाई का चोला पहनकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है।
-मायावती ने कहा कि यही नोटबंदी का फैसला अब मोदी सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है।
यह भी पढ़ें ... मायावती का आरोप, चुनावी हथकंडा है 17 पिछड़ी जातियों को SC में शामिल करने का फैसला
मोदी सरकार की नीयत और मंशा दोनों गलत
-मायावती ने कहा कि मोदी सरकार जनता का ध्यान विफलताओं से बांटने के लिए लगातार नई-नई नाटकबाजी कर रही है।
-बीजेपी का हर कदम जनता के दुःखों को कम करने के बजाए, उनकी दुःख-तकलीफों को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है।
-मोदी सरकार सही नीयत और मंशा से कोई काम नहीं कर रही है।