TRENDING TAGS :
कांग्रेस के गढ़ में बोलीं मायावती- हमारी सरकार बनीं तो मोबाइल की जगह देंगे रोजगार
रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी बसपा पार्टी को एकतरफा वोट पड़ा है।
रायबरेली/फतेहपुर: यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है, जिसके मद्देनजर प्रदेश की कमान संभालने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती पूरे प्रदेश में जनसभाएं कर बसपा को वोट देने की अपील कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बुधवार (15 फरवरी) को मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया। मायावती ने कहा कि पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी बसपा पार्टी को एकतरफा वोट पड़ा है। हमारी सरकार बनीं तो हम बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप, मोबाइल नहीं नौकरी और जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देंगे. ताकि वह आगे बढ़ सकें।
यह भी पढ़ें ... BSP बॉस मायावती, उनके पिता और भाई को HC ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला
बीजेपी और कांग्रेस पर हमला
-रायबरेली शहर के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं से बसपा को वोट देने की अपील की।
-केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हजारों करोड़ रुपए मीडिया में खर्च कर दिया।
-अगर यही पैसा गरीबों में खर्च करते तो ज्यादा बेहतर होता।
-मायावती ने कहा कि केंद्र में स्थापित रह चुकी कांग्रेस पार्टी की सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण केंद्र के साथ-साथ अधिकांश प्रदेशों में भी सत्ता से बाहर हो गई है।
यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: मतदान कर आ रहे युवक को मारी गोली, विक्टिम बोला- कह रहे थे मायावती को वोट दो
मोबाइल नहीं, नौकरी देंगे
-मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी यानी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रही है।
-यही नहीं सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनने के बाद गुंडे माफियाओं को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा।
-प्रदेश में जंगलराज कायम है।
-सपा सरकार ने बसपा की योजनाओं का नाम बदल कर जनता को मुर्ख बनाया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...