TRENDING TAGS :
PM के बिजली वाले बयान पर माया का करंट, कहा- ये मोदी जी की शैतानी है, गुरू-चेला देश बर्बाद कर रहे
मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी का चेला बताते हुए कि इन दोनों ने देश को बर्बाद कर दिया है। ये पीएम की शैतानी है, चीटिंग है।
गोरखपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुखिया मायावती ने रविवार (26 फरवरी) को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भीड़ देख कर मायावती ने कहा कि इस बार बसपा गोरखपुर की सभी 9 विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार आई तो ऊना कांड, रोहित वेमुला कांड होंगे। मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी का चेला बताते हुए कि इन दोनों ने देश को बर्बाद कर दिया है। ये पीएम की शैतानी है, चीटिंग है। मेरी हुकूमत चार बार रही। चाहे हिंदू का त्यौहार हो या मुसलमान का, कभी कोई भेदभाव नहीं हुआ। बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के छठे चरण में गोरखपुर समेत 7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग 4 मार्च को होनी है।
यह भी पढ़ें ... … तो चुनावी समर में कुछ इस तरह PM मोदी ने एक साथ खेला हिंदू और इमोशनल कार्ड
अल्पसंख्यको को शक की नजर से देखा जा रहा
-लव जिहाद और तीन तलाक केवल बीजेपी के मन की उपज है।
-आतंकवाद के नाम पर बीजेपी के शासन में अल्पसंख्यको को शक की नजर से देखा जा रहा है।
-सुनामी लाने वालों के बुरे दिन आने वाले हैं।
-मुस्लिम समाज सपा को वोट देकर बेकार न करें।
-अगर ऐसा होगा तो बीजेपी को फायदा होगा।
-बीजेपी मुस्लिम समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
-यूपी की जनता अब मोदी को आशीर्वाद नहीं देगी।
-पीएम मोदी ने नोटबंदी के पहले अपने लोगों के नोट ठिकाने लगवा दिए।
-बीजेपी ने अभी तक खुलासा नहीं किया कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया।
-आरएसएस के शह पर बीजेपी आरक्षण समाप्त करने में लगी है।
अगली स्लाइड में जानें और क्या मायावती ने ...
सपा के मुख्यमंत्री का चेहरा शुरू से ही दागी
-मायावती ने कह कि सपा के मुख्यमंत्री का चेहरा शुरू से ही दागी रहा है।
-बबुआ ने अपने पिता मुलायम सिंह राजनीति से रिटायर कर दिया।
-बसपा का चेहरा बेदाग है।
-लोगों के सामने सचाई यही है कि प्रदेश में जंगल राज कायम है।
-यूपी में 5 साल दंगे की सपा सरकार रही।
-सपा सरकार ने जनता के करोड़ों रुपए खर्च कर केवल प्रचार प्रसार किया।
-सपा सरकार द्वारा महामाया पेंशन योजना को बदल कर समाजवादी पेंशन कर दिया गया।
-शिवपाल के लोग अखिलेश को हराने में लगे हैं।
-दोनों खेमा एक दूसरों को हराने में लगा है।
यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश बोले- मोदी जी गंगा मैया की कसम खाकर बोलो हम 24 घंटे बिजली देते हैं कि नहीं