×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mayawati Vs Akhilesh: अखिलेश पर बोलीं मायावती, 5 सीट जीतने वाले मुझे क्या प्रधानमंत्री बनाएंगे

Mayawati Vs Akhilesh: गुरुवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्हें पीएम या सीएम बनना मंजूर है, लेकिन राष्ट्रपति वह कभी नहीं बनना चाहती ।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By Monika
Published on: 29 April 2022 10:59 AM IST
Mayawati react on Akhilesh yadav
X

मायावती-अखिलेश यादव  (photo: social media )

Mayawati Vs Akhilesh: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और सपा अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। गुरुवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला था । उसके जवाब में शाम को अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया तो आज फिर से ट्वीट कर उन्हें नसीहत दी है की उन्हें बचकाने बयान देने बंद करने चाहिए । मायावती ने सपा प्रमुख पर करारा वार करते हुए कहा है कि जो खुद 5 सीट जीत सके हैं वह बीएसपी की मुखिया को कैसे पीएम बना सकेंगे । माया ने कहा जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं सके वह मुझे क्या प्रधानमंत्री बनाएंगे ।

बता दें गुरुवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्हें पीएम या सीएम बनना मंजूर है, लेकिन राष्ट्रपति वह कभी नहीं बनना चाहती । इससे उनके मूवमेंट और उनकी मुहिम पूरी नहीं होगी । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनकर सेवा की जा सकती है लेकिन राष्ट्रपति बनकर नहीं। चुनाव के समय में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चल रही थी मायावती को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपति बना सकती है । जिसको लेकर मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर पलटवार किया और उनसे भ्रामक प्रचार बंद करने की बात कही । वहीं अखिलेश यादव से भी एक रोजा इफ्तार के दौरान मीडिया ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा था मायावती के प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना खुशी की बात है इसीलिए उनके साथ हमारा गठबंधन 2019 में हुआ था हम चाहते थे गठबंधन बना रहे जिससे बाबासाहेब आंबेडकर को मानने वाले लोग देखते कि आने वाले समय में देश का प्रधानमंत्री कौन बनता । लेकिन उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया । इस गठबंधन के टूटने के बाद से एक बार फिर सपा और बसपा के रिश्तो में कड़वाहट आ गई । अखिलेश खुले तौर पर मायावती पर हमले बोलने से भले ही बचते हों लेकिन बीएसपी सुप्रीमो उन पर जमकर प्रहार करती हैं । आज भी उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के मुखिया को घेरा है ।

मायावती का अखिलेश पर वार

1. सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?

2. इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहाँ खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये।

3. साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूँ। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।

गौरतलब है की 2019 के लोक सभा चुनाव में अखिलेश यादव ने पुरानी अदावत को खत्म कर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से गठबंधन किया था । इस तालमेल के बाद पूरे देश में यह चर्चा थी कि यूपी में बड़ा कमाल होगा । क्योंकि साइकिल और हाथी एक साथ आ गए थे । लेकिन मोदी लहर में यह तालमेल भी बेमेल साबित हुआ था । हालांकि मायावती शून्य से 10 तक पहुंची और अखिलेश यादव को 5 सीटें हासिल हुई थी । समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर मायावती को कहीं न कहीं इसका फायदा मिला । 2014 के लोकसभा चुनाव में उनका खाता भी नहीं खुला था । लेकिन समाजवादी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा । अखिलेश यादव भी इसका जिक्र कर चुके हैं की इस गठबंधन से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story