×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मायावती को नागवार गुजरा सतीश महाना पर अखिलेश का ऐसा बोलना, बोलीं- विकास के लिए संकीर्ण सोच जरूरी नहीं

Mayawati : माया बोलीं, सतीश महाना के विदेश भ्रमण की आड़ में नेता अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास कमियों पर पर्दा डालने का प्रयास है।

aman
Written By aman
Published on: 30 March 2022 10:30 AM IST (Updated on: 30 March 2022 10:46 AM IST)
mayawati reaction on akhilesh yadav speech in up vidhan sabha on foreign trip satish mahana
X
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ( social media)

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्ता और विपक्ष ने सर्वसम्मति से सतीश महाना (Satish Mahana) को अध्यक्ष चुना। सतीश महाना के स्पीकर चुने जाने के बाद कल सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव विपक्ष के साथ हंसी-मजाक का माहौल रहा। इसी दौरान अखिलेश यादव ने महाना के 35 देशों की यात्रा की चर्चा की। जिसमें उन्होंने विदेश जाने के फायदे भी बताए। इसी मुद्दे पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, जो क्या सही?

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख कहती हैं, 'समग्र विकास के लिए सही सोच व विज़न जरूरी जो बिना विदेशी दौरे के भी संभव। ऐसा बीएसपी सरकार ने ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिए साबित करके दिखाया है। जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विल पावर जरूरी, उसी तरह विकास हेतु भी संकीर्ण नहीं, सही सोच जरूरी।'

क्या कहा था अखिलेश ने?

दरअसल, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सतीश महाना की विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा आप लगभग 35 देश घूम कर आए हैं। अध्यक्ष महोदय यह बात तो मुझे पहले पता होनी चाहिए थी। इस पर महाना हंसे, कहा-'आपने प्रयास नहीं किया ना।' इस पर सदन में ठहाके भी लगे। फिर,अखिलेश यादव ने विदेश यात्रा के फायदे बताए। कहा, 'यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि विदेश जाने का कुछ लाभ भी है। मैं उन लाभों की बात नहीं कर रहा हूं जिस पर कभी-कभी लोग सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा, यह जो एक्सप्रेस वे की बात नेता सदन कह रहे थे, यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो शायद देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस नहीं बना पाता। यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो आपके शहर को मेट्रो नहीं बना पाता। हम जिस इमारत में बैठे हैं वह ब्रिटिश काल की है। मुझे खुशी है इस बात की नेता सदन जिस इमारत में बैठते हैं, उसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाया।'

अखिलेश यादव के विदेश जाने के इसी तर्क पर शायद बसपा सुप्रीमो बिफर गईं। उन्हें अखिलेश का ये तर्क नागवार गुजरा। जिसके बाद बुधवार सुबह एक के बाद एक ट्वीट क्र उन्होंने अखिलेश यादव को घेरने की कोशिश की।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story