×

नरेंद्र मोदी नौजवानों की शान, देश की पहचान- शिवराज सिंह चौहान

सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दसों दिशाओं में नाम रोशन किया है। भारत बहुत जल्दी अंतरिक्ष यात्री भेजेगा। शिवराज ने कहा, नरेंद्र मोदी नौजवानों की शान हैं, देश की पहचान और हमारे सम्मान हैं।

Rishi
Published on: 4 Feb 2019 6:44 AM GMT
नरेंद्र मोदी नौजवानों की शान, देश की पहचान- शिवराज सिंह चौहान
X

भोपाल: सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दसों दिशाओं में नाम रोशन किया है। भारत बहुत जल्दी अंतरिक्ष यात्री भेजेगा। शिवराज ने कहा, नरेंद्र मोदी नौजवानों की शान हैं, देश की पहचान और हमारे सम्मान हैं।

ये भी देखें :गोरक्षा पर खुली कमलनाथ सरकार की पोल, गौ अभ्यारण में एक ही रात में 35 गायों की मौत

उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ बिहार में जाकर कह रहे हैं कर्जा माफ हुआ। एक भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ।

उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को वादा याद दिलाते हुए कहा, उन्होने कहा था 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री हटा दूंगा। कर्जा माफ नहीं हुआ अब वादा निभाओ।

ये भी देखें : चिटफंड घोटाला: सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

शिवराज ने कहा, देश का संकल्प पत्र कुछ नेता बैठककर नहीं बनाएंगे. सवा सौ करोड़ भारतवासी बनाएंगे. 6357171717 पर मिस्ड कॉल करें आपको फोन आएगा आप उसपर अपना सुझाव दे सकते हैं.

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story