×

मोदी ने सुब्रमण्यम जयशंकर को मंत्री बनाकर चौंकाया

जयशंकर की विदेश मामलों में अच्छी दखल मानी जाती है। वह अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में भारत के राजदूत और सिंगापुर मेंहाई कमिश्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

SK Gautam
Published on: 30 May 2019 11:23 PM IST
मोदी ने सुब्रमण्यम जयशंकर को मंत्री बनाकर चौंकाया
X

नईदिल्ली: मोदी सरकार में सबसे चौंकाने वाला नाम पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर का रहा। 1977 बैच के विदेश सेवा के अधिकारी सुब्रमण्यम जयशंकर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2015 से 2018 तक विदेश मंत्रालय में सचिव रहे।

जयशंकर की विदेश मामलों में अच्छी दखल मानी जाती है। वह अमेरिका, चीन और चेक गणराज्य में भारत के राजदूत और सिंगापुर मेंहाई कमिश्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

ये भी देखें : मोदी सरकार-2.0 शपथ ग्रहण: दूसरी पारी, उम्मीदें भारी

उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। विदेश सचिव के रूप में कार्यकाल पूरा होने के बाद जयशंकर को टाटा समूह के वैश्विक कारपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मोदी सरकार में अहम ओहदे पर रहे जयशंकर को पीएम मोदी के विदेशी दौरों की सफलता का श्रेय भी दिया जाता है।

ये भी देखें : दूसरी बार संभालेंगे देश की कमान,देश के 15वें प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

कूटनीतिक मामलों में उनका अच्छा दखल माना जाता है। निर्मला सीतारमण के बाद वे जेएनयू से पढ़ाई करने वाले दूसरे मंत्री है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story