×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चाय पर नहीं अब सांसदों के साथ पीएम करेंगे डिनर पर चर्चा, लंबा चलेगा सिलसिला

हाल में ही मिली विधानसभा चुनावों में हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में पार्टी सांसदों से मिलेंगे और सरकार से जुड़े फीडबैक लेंगे। मुलाकातों का सिलसिला बृहस्पतिवार से आरंभ होगा और 3 जनवरी तक पार्टी के सभी सांसदों से मिलेंगे।

Rishi
Published on: 20 Dec 2018 9:46 AM IST
चाय पर नहीं अब सांसदों के साथ पीएम करेंगे डिनर पर चर्चा, लंबा चलेगा सिलसिला
X

नई दिल्ली: हाल में ही मिली विधानसभा चुनावों में हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में पार्टी सांसदों से मिलेंगे और सरकार से जुड़े फीडबैक लेंगे। मुलाकातों का सिलसिला बृहस्पतिवार से आरंभ होगा और 3 जनवरी तक पार्टी के सभी सांसदों से मिलेंगे। पीएम से मिलने के लिए पार्टी ने सांसदों से पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है।

ये भी देखें :मनमोहन सिंह का PM मोदी पर तंज, कहा- मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से डरे

कैसे कब और कहां होगी मुलाकात

पीएम मोदी 20 तारीख को हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के सांसदों से मिलेंगे। जबकि 26 को पश्चिमी और मध्य यूपी के सांसदों के साथ होंगें वहीं 27 को पूर्वी यूपी और बिहार के सांसदों से बातचीत करेंगे। 28 को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सांसदों से 6-8 बजे तक इसके बाद तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के सांसदों से 8-10 बजे के बीच चर्चा होगी। गुजरात के सांसदों से 2 जनवरी को मुलाकात होगी। 3 जनवरी को राजस्थान, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के सांसदों से चर्चा करेंगे।

ये भी देखें : गवर्नेंस के कांग्रेस और कम्युनिस्ट मॉडल करप्शन के मॉडल हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

चाय नहीं डिनर पर होगी चर्चा

इस दौरान पीएम डिनर पर चर्चा करेंगे। पार्टी की ओर से सभी सांसदों से कहा गया है कि वो केंद्र, राज्य तथा अपने संसदीय क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट और सुझाव लेकर ही आएं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story