TRENDING TAGS :
मेडिकल कॉलेज में घटिया निर्माण देख भड़की सांसद, बनारस की घटना को दिलाया याद
बहराइच: शहर के किसान पीजी कॉलेज के समीप निर्माण हो रहे मेडिकल कॉलेज का बहराइच सांसद सावित्री बाई फूले ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह दों ईट को हाथ में लेकर एक-दूसरे के ऊपर पटका तो ईंट दो टुकड़ों में खंडित हो गया। इस पर वह भड़क गईं। उन्होंने ईंट व मोरंग की सैंपलिेंग करवाने की बात कही। मेडिकल कालेज में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण की शिकायत पीएम, सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से करने की बात कही।
ये है मामला
बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले शहर में निर्माण हो रहे मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह परिसर में रखे ईंट के चटटान व मोरंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं उन्होंने कहा कि घटिया व सस्ते दर में मोरंग व ईंट मंगाकर निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वह ईंट को उठाकर पटक कर गुणवता चेक की। मौरंग की गुणवत्ता पर भी सांसद ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयोग किए जा रहे घटिया सामग्री की जांच कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान मौजूद जीएम सत्यवीर से कहा कि सही गुणवत्ता वाले सामान का प्रयोग किया जाए। ऐसा कुछ न करें कि बनारस जैसी घटना यहां घटे। वह प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मांग करेंगी कि मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखा जाए। सांसद ने कहा कि जिला अस्पताल में बाहर से दवा व जांच को लेकर धरना पर बैठी रही। प्रशासन के आश्वासन के बाद भी मरीजों को राहत नही मिली। अभी भी डाक्टर बाहर की दवा लिख रहे और जांच करा रहे हैं।