×

सांसदों ने कहा क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता

भाजपा के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब हुए सांसदों ने कहाकि जनता ने उन लोगों के ऊपर जो भरोसा जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हांथों भारी बहुमत दिया और एक बार पुनः सरकार बनाने के लिए सहयोग दिया उसके लिए वह आभारी हैं। 

SK Gautam
Published on: 24 May 2019 7:56 PM IST
सांसदों ने कहा क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता
X

हरदोई: लोकसभा सीट मिश्रिख से भाजपा सांसद अशोक रावत व सदर हरदोई सीट से भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने जनता के साथ पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहाकि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

भाजपा के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब हुए सांसदों ने कहाकि जनता ने उन लोगों के ऊपर जो भरोसा जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हांथों भारी बहुमत दिया और एक बार पुनः सरकार बनाने के लिए सहयोग दिया उसके लिए वह आभारी हैं।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव में BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद सरकार गठन पर टिकी निगाहें

जनता के भरोसे को कभी टूटने नही देंगे। बतादें की हरदोई संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत बरकरार रखी और भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने 5,68,143 पाकर 1,32,474 मतों से जीत दर्ज कराई। गठबंधन से सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा को फिर हार का सामना करना पड़ा और उन्हें 4,35,669 मत मिले। कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही निराशा जनक रहा और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र वर्मा को मात्र 19,972 मत हासिल हुए।

ये भी देखें : फिर से PM बनने के बाद मोदी ले सकते हैं, तीन बड़े फैसले, सबके लिए होगी हितकारी

वहीं मिश्रिख से अशोक कुमार रावत ने 5,35017 मत हासिल कर बसपा प्रत्याशी डा. नीलू सत्यार्थी को 100924 मतों से पराजित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला प्रभारी सुधीर सिंह, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र,विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू,सांडी विधायक प्रभाष कुमार व शाहाबाद विधायिका रजनी तिवारी भी रही।

विजुअल



SK Gautam

SK Gautam

Next Story