×

खलिहर मुलायम! देश की राजनीति को धोबी पछाड़ सिखाने वाले, अब.....?

Rishi
Published on: 4 Jun 2017 8:29 PM IST
खलिहर मुलायम! देश की राजनीति को धोबी पछाड़ सिखाने वाले, अब.....?
X

मैनपुरी: एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस से गठगंधन के साथ दो युवाओं की दोस्ती की बात करते हैं। वहीं सपा संरक्षक व अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस से सपा का कभी तालमेल नहीं रहा। कांग्रेस ने उनका बहुत नुकसान किया है।

रविवार को अपने राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह की पुत्रवधु के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने करहल आए मुलायम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमारा बहुत नुकसान किया। कांग्रेस से हमारा कभी तालमेल नहीं रहा।

ये भी देखें : कांग्रेस से गठबंधन पर बोले मुलायम- अखिलेश ने की थी सांठ-गांठ, नतीजा देख लिया

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गठबंधन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन किया तो नतीजा देख लिया। हमारी पार्टी 47 सीटों पर ही सिमट गई। पत्रकारों के पिता-पुत्र के रिश्तों में आई दूरी को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र में कोई नाराजगी नहीं। इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है।

वहीं शिवपाल सिंह के सेक्युलर मोर्चे के गठन पर मुलायम ने फिर कहा कि अभी उनकी शिवपाल से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। बिहार में विपक्षी दलों की होने वाली रैली में बसपा मुखिया और अखिलेश के एक मंच पर होने की चर्चा पर किए सवाल पर मुलायम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story