TRENDING TAGS :
मुलायम सिंह बोले- पार्टी न टूटी है और न टूटेगी, चुनाव बाद अखिलेश ही होंगे CM
समाजवादी पार्टी के साइकिल सिंबल पर दावेदारी को लेकर मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (9 जनवरी) को कहा कि समाजवादी पार्टी एक ही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगले सीएम अखिलेश यादव ही होंगे। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। समाजवादी पार्टी ना टूटी है और ना टूटेगी। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर अपना हक जताने के लिए सोमवार (9 जनवरी) को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव भी थे।
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (9 जनवरी) को कहा कि समाजवादी पार्टी एक ही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगले सीएम अखिलेश यादव ही होंगे। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। समाजवादी पार्टी ना टूटी है और ना टूटेगी। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर अपना हक जताने के लिए सोमवार (9 जनवरी) को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के ऑफिस गए थे। उनके साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव भी थे।
और क्या बोले मुलायम ?
-मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी की एकता का पूरा प्रयास है।
-पार्टी टूटने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है।
-हम सब मिलकर जल्द ही चुनावी कैंपेन करेंगे।
-मुलायम ने कहा कि हमारे दस्तखत से ही उम्मीदवार तय होंगे।
-उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए वह खुद निकलेंगे।
-उन्होंने कहा कि वह आजमगढ़ और बरेली में रैली कर चुके हैं।
-अभी और कई मंडलों में रैली करेंगे। इसमें कोई भ्रम ना रहे।
यह भी पढ़ें ... EC में मुलायम ने ‘साइकिल’ पर ठोका अपना दावा, कहा- एक आदमी हमारे लड़के को बहका रहा
चुनाव आयोग से निकालने के बाद मुलायम ने क्या कहा ?
-मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी सिंबल पर फैसला आयोग करेगा।
-हमने अपनी बात चुनाव आयोग के सामने रख दी है।
-मुलायम ने प्रो. रामगोपाल का नाम लिए बिना कहा कि केवल एक ही आदमी की वजह से पार्टी में विवाद है।
-उसी ने हमारे बेटे अखिलेश को बहका दिया है।
-मुलायम ने कहा कि अखिलेश हमारा बेटा है और हमारे बीच सब कुछ ठीक है।
-मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं।
-जो थोड़े-बहुत हैं वे जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश-मुलायम खेमेबाजी: आजम बोले- धुंध है, अंधेरा नहीं, मैंने हमेशा पुल की तरह काम किया
राज्यसभा के सभापति को मुलायम ने लिखा पत्र
-मुलायम ने राज्यसभा के सभापति को पत्र भी लिखा है।
-जिसमें उन्होंने प्रो. रामगोपाल यादव से राज्यसभा में एसपी के नेता का दर्जा वापस लिए जाने की मांग की है।
-इसके अलावा उनकी सीट में भी एक निर्दलीय के तौर पर बदलाव करने को कहा गया है।
-गौरतलब है कि प्रो. रामगोपाल यादव सपा के राज्यसभा सांसद भी हैं।