×

मुलायम हुए कठोर सबके सामने अखिलेश की लगा दी क्लास, बोले कुछ ऐसा

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आजकल अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से काफी खफा हैं सपा कार्यालय में नए साल के मौके पर मुलायम ने अखिलेश से मुलाकात की। इस दौरान मुलायम ने कहा कि तुम्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन तुम उस जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहे हो।

Rishi
Published on: 2 Jan 2019 9:53 AM IST
मुलायम हुए कठोर सबके सामने अखिलेश की लगा दी क्लास, बोले कुछ ऐसा
X

लखनऊ : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आजकल अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से काफी खफा हैं सपा कार्यालय में नए साल के मौके पर मुलायम ने अखिलेश से मुलाकात की। इस दौरान मुलायम ने कहा कि तुम्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन तुम उस जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहे हो।

ये भी देखें : आज से शुरू होगी असम NRC में नामों में सुधार की प्रक्रिया

भड़के मुलायम

मुलायम जब अपनी बात कह रहे थे उस समय कार्यकर्ता देश का नेता कैसा हो, अखिलेश यादव जैसा हो के नारे लगा रहे थे। इसपर मुलायम ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब नेता बोले तो शांति से सुनो। बात अच्छी लगे तो ताली बजाओ।

महिलाओं पर ध्यान दो

मुलायम ने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं पर दीजिए क्योंकि महिलाएं जब रहेंगी तो परिवार साथ रहेगा।

ये भी देखें : लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में राम मंदिर निर्माण की उम्मीद कर रहे: संघ

बीजेपी ने सभी रास्ते बंद कर दिए

अखिलेश ने कहा, समाजवादी तो विकास के रास्ते पर प्रदेश को ले जा रहे थे, बीजेपी ने वे सभी रास्ते बंद कर दिए। शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्यवस्था है। कर्ज से लदे किसान आत्महत्या कर रहे है। कानून-व्यवस्था बर्बाद है। सन 2019 में जनता ने झूठ से मुक्त होने का बड़ा निर्णय ले लिया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story