×

मुलायम का दर्द छलका, कहा- पार्टी में कोई नहीं करता मेरा सम्मान, शायद मरने के बाद हो

Manali Rastogi
Published on: 26 Aug 2018 10:19 AM IST
मुलायम का दर्द छलका, कहा- पार्टी में कोई नहीं करता मेरा सम्मान, शायद मरने के बाद हो
X

लखनऊ: लखनऊ में पार्टी नेता भगवती सिंह के जन्मदिन के अवसर पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपना दुख बयान किया। यहां मुलायम भावुक होते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में उनका सामना कोई व्यक्ति नहीं करता, शायद मरने के बाद ऐसा हो।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद, रवाना नहीं हो पाया यात्रियों का जत्था

ये बात मुलायम ने नेता भगवती सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था। बता दें, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनवरी 2017 में पिता मुलायम सिंह को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उसके बाद से खुद ही यह पद संभाले हुए हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story