TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा': फणनवीस ने कुछ ऐसे बयां किया दर्द

उन्होंने कहा कि ‘मैंने कहा था कि मैं फिर से आऊंगा और महाराष्ट्र की जनता ने हमें इसके लिए जनादेश भी दिया, लेकिन इस जनादेश का हमने सम्मान नहीं किया। मैंने ये नहीं कहा था कि कब आऊंगा। लेकिन अब कहना चाहता हूं ‘मेरा पानी उतरता देख घर मत बसा लेना, मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा।’

Shivakant Shukla
Published on: 1 Dec 2019 5:37 PM IST
मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा: फणनवीस ने कुछ ऐसे बयां किया दर्द
X

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा के सदन में रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को रविवार को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। इसके बाद सदन में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विरोधी का मतलब शत्रु नहीं बल्कि वैचारिक विरोध होता है। कल जो विरोधी थे, वे आज मित्र हो गए और जो मित्र थे, वे विरोधी हो गए।

ये भी पढ़ें—यूपी: यहां शुरू हुई राम रसोई, हजारों श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री में भोजन

उन्होंने कहा कि ‘मैंने कहा था कि मैं फिर से आऊंगा और महाराष्ट्र की जनता ने हमें इसके लिए जनादेश भी दिया, लेकिन इस जनादेश का हमने सम्मान नहीं किया। मैंने ये नहीं कहा था कि कब आऊंगा। लेकिन अब कहना चाहता हूं ‘मेरा पानी उतरता देख घर मत बसा लेना, मैं समुंद्र हूं फिर से वापस आऊंगा।’

सरकार का सहयोग करने की कोशिश करेंगे: फडणवीस

फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक हमने साथ काम किया, लेकिन कुछ कारणों से हम फिर से साथ नहीं आ पाए। फडणवीस ने कहा कि हम हर काम में सरकार का सहयोग करने की कोशिश करेंगे। हमने शनिवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान संविधान के हिसाब से अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी। लेकिन नियम और संविधान के विरुद्ध कोई काम होगा तो हम उसका हमेशा विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें—महाराष्ट्र में बगावत! देवेंद्र फणनवीस को मिलेगा झटका, पंकजा मुंडे ने किया एलान

उद्धव ने फडणवीस की जमकर तारीफ की

इससे पहले सदन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की। ठाकरे ने कहा, 'मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा। मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।' उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story