×

जोधपुर में पीएम मोदी ने बताया फकीर गांधी और नामदार गांधी का फर्क

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अंतिम दौर में आ चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने गांधी जी के स्वच्छता के सपने को चूर-चूर किया।

Rishi
Published on: 3 Dec 2018 11:20 AM GMT
जोधपुर में पीएम मोदी ने बताया फकीर गांधी और नामदार गांधी का फर्क
X

जोधपुर : राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अंतिम दौर में आ चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने गांधी जी के स्वच्छता के सपने को चूर-चूर किया। उन्होंने गांधी जी को भुला दिया क्योंकि उनको मालूम था कि ये फकीर गांधी लोगों को याद रहेंगे तो ये नामदार गांधी को कौन याद रखेगा।

ये भी पढ़ें— राम मंदिर को लेकर सियासत गर्म, बाबा रामदेव ने भाजपा को लेकर दिया ऐसा बयान

और क्या बोले

यह भी पढ़ें ……यूपी में गोमूत्र से बनी दवाइयों से इलाज, आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पताल लिखेंगे दवा

ऋषि मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उनको हिंदू और हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। ये इतना विशाल है कि इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है। इस ज्ञान का भंडार मेरे पास है, मैं ऐसा दावा कभी नहीं कर सकता, लेकिन नामदार कर सकते हैंः मोदी

शौचालय न होने की वजह से हमारी माताओं-बहनों को कितनी तकलीफें झेलनी पड़ी, क्या पहले की सरकारों को इसके बारे में सोचना नहीं चाहिए था? मैंने इस बारे में सोचा लेकिन नामदार को ये दिखाई नहीं देताः मोदी

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई प्रमाण नहीं है, उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक पात्र है। अब ये मुझसे पूछ रहे हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान है कि नहीं: मोदी

आप पूछ रहे हो कि मोदी की जाति कौनसी है, कहां से हिंदुत्व सीखकर आए हो भाई?: मोदी

हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है: पीएम मोदी

वो कह रहे हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, क्या राजस्थान इस मुद्दे पर वोट करेगा?: मोदी

इसी धरती ने भैरों सिंह शेखावत को दो-दो बार सरकार बनाने का मौका दिया: मोदी

कांग्रेस के सपने हर राज्य में चूर-चूर हो गए हैं, यहां पर भी वही हाल होने वाला है: मोदी

इन कांग्रेस वालों को पता नहीं है कि आप जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा: मोदी

इस धरती पर बिच्छू को भी बिच्छू जी बोलते हैं: मोदी

यहां के लोगों की मिठास के कारण कोई नाराज हो ही नहीं सकता: मोदी

जोधपुर की मिठाइयों के साथ-साथ यहां की बोली भी मीठी है: मोदी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story