×

साध्वी निरंजन ज्योति ने गिनाए मोदी सरकार के काम....क्या जनता देगी इनाम

Rishi
Published on: 6 Jun 2017 4:13 PM IST
साध्वी निरंजन ज्योति ने गिनाए मोदी सरकार के काम....क्या जनता देगी इनाम
X

कानपुर : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि 2014 से पहले विश्व में मानसिकता बन गई थी, कि यह घोटालों का देश है। हर दिन घोटाले खुल रहे थे, जब हमें सत्ता मिली थी देश घोटालों की बलि चढ़ गया था। चाहे वह कोयला घोटाला हो, 2 जी घोटाला हो। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा था, जहाँ घोटाला न हुआ हो। जिस तरह से हमने तीन साल में काम किया है, इसी तेजी से 10 साल पहले भी काम हुआ होता तो, देश की स्थति कुछ और ही होती।

ये भी देखें : साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- नहीं होना चाहिए भारत-पाक मैच, यह शहीदों का अपमान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन के साथ-साथ हर क्षेत्र में जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए गये हैं। गांव-गांव को दीन दयाल विद्युतीकरण योजना से जोड़कर रोशन किया गया है। वहीं खाद्य प्रसंकरण विभाग ने कांग्रेस की 10 साल की सरकार से भी अधिक तेजी से काम किया। जहां कांग्रेस सरकार ने केवल 2 मेगा फूड पार्क की स्थापना की थी। वहीं मोदी सरकार ने केवल अपने तीन साल के कार्यकाल में अभी तक 7 मेगा फूड पार्को की स्थापना की है। 5 साल के अंदर 42 फूड पार्को की स्थापना हो जाएगी। सड़क से लेकर हर क्षेत्र में सभी मंत्रालय तेजी से कार्य कर रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story