TRENDING TAGS :
साध्वी निरंजन ज्योति ने गिनाए मोदी सरकार के काम....क्या जनता देगी इनाम
कानपुर : केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि 2014 से पहले विश्व में मानसिकता बन गई थी, कि यह घोटालों का देश है। हर दिन घोटाले खुल रहे थे, जब हमें सत्ता मिली थी देश घोटालों की बलि चढ़ गया था। चाहे वह कोयला घोटाला हो, 2 जी घोटाला हो। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा था, जहाँ घोटाला न हुआ हो। जिस तरह से हमने तीन साल में काम किया है, इसी तेजी से 10 साल पहले भी काम हुआ होता तो, देश की स्थति कुछ और ही होती।
ये भी देखें : साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- नहीं होना चाहिए भारत-पाक मैच, यह शहीदों का अपमान
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन के साथ-साथ हर क्षेत्र में जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए गये हैं। गांव-गांव को दीन दयाल विद्युतीकरण योजना से जोड़कर रोशन किया गया है। वहीं खाद्य प्रसंकरण विभाग ने कांग्रेस की 10 साल की सरकार से भी अधिक तेजी से काम किया। जहां कांग्रेस सरकार ने केवल 2 मेगा फूड पार्क की स्थापना की थी। वहीं मोदी सरकार ने केवल अपने तीन साल के कार्यकाल में अभी तक 7 मेगा फूड पार्को की स्थापना की है। 5 साल के अंदर 42 फूड पार्को की स्थापना हो जाएगी। सड़क से लेकर हर क्षेत्र में सभी मंत्रालय तेजी से कार्य कर रहे हैं।