×

कांग्रेस को झटका : ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा, बीजद के पाले में

अभी तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सही से विधानसभा चुनावों का जश्न भी नहीं मना पाए और मुसीबतों का पहाड़ उनपर टूट पड़ा। सपा-बसपा ने कांग्रेस को यूपी में ठेंगा दिखा दिया। कर्नाटक में उठा पटक चल ही रही है। और अब जबकि वो 25 फरवरी को ओडिशा दौरे पर जाने वाले हैं, तो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और झारसुगुड़ा से कांग्रेस विधायक नबा किशोर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Rishi
Published on: 16 Jan 2019 7:15 PM IST
कांग्रेस को झटका : ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा, बीजद के पाले में
X

भुवनेश्वर : अभी तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सही से विधानसभा चुनावों का जश्न भी नहीं मना पाए और मुसीबतों का पहाड़ उनपर टूट पड़ा। सपा-बसपा ने कांग्रेस को यूपी में ठेंगा दिखा दिया। कर्नाटक में उठा पटक चल ही रही है। और अब जबकि वो 25 फरवरी को ओडिशा दौरे पर जाने वाले हैं, तो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और झारसुगुड़ा से कांग्रेस विधायक नबा किशोर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी देखें : नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल-सोनिया को मिला 100 करोड़ का टैक्स नोटिस

दास ने राहुल को चिट्ठी लिख बताया कि मेरे इलाके के लोग और वोटर चाहते हैं कि मैं बीजद से अगला चुनाव लड़ूं।

वहीं दूसरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक कह रहे हैं कि दास के पार्टी छोड़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन आपको बता दें, दास ने झारसुगुडा में बीजद उम्मीदवार को 2009 और उसके बाद 2014 के विधानसभा चुनाव में हराया था।

ये भी देखें :कर्नाटक का ‘नाटक’: कांग्रेस के पांच विधायक कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा!

क्या लिखा है चिट्ठी में

इस्तीफा देने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। अपने इलाके का विकास करने के लिए मैंने बीजद में शामिल होने की सलाह पर निर्णय लिया।

यहां पढ़ें पूरी चिट्ठी



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story