×

ओवैसी का सियासी इंजेक्शन, पूछा- RSS और BJP के लोग क्यों लेते हैं इंसुलिन ?

ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग इंसुलिन लेना बंद करें, क्योंकि यह कैटिल के पैनक्रियाज से बनती है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि RSS और BJP के लोग लेदर के जूते और बेल्ट पहनना छोड़ दें। ओवैसी गौरक्षा के नाम पर कुछ जगहों पर पिटाई के मामलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

zafar
Published on: 13 Aug 2016 12:43 PM GMT
ओवैसी का सियासी इंजेक्शन, पूछा- RSS और BJP के लोग क्यों लेते हैं इंसुलिन ?
X

लखनऊ: आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्ददीन ओवैसी ने गुजरात में दलितों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मुल्क में एक नया कानून बन गया है। यदि आप जानवर की चमड़ी उधेड़ेंगे तो आपकी चमड़ी उधेड़ दी जाएगी।

इंसुलिन के बहाने हमला

-ओवैसी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग इंसुलिन लेना बंद करें, क्योंकि यह कैटिल के पैनक्रियाज से बनती है।

-यही नहीं, उन्होंने कहा कि RSS और BJP के लोग लेदर के जूते और बेल्ट पहनना छोड़ दें।

-ओवैसी गौरक्षा के नाम पर कुछ जगहों पर पिटाई के मामलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

सावरकर ने कहा था, तिरंगा कभी हिंदुस्तान का झंडा नहीं बन सकता

-ओवैसी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वजीरे आजम ने ऐलान किया है कि तिरंगा यात्रा होगी। यह तिरंगा एक मुसलमान ने बनाया था।

-उन्होंने भाजपा और आरएसएस से सवाल किया कि वे सावरकर की वर्षगांठ क्यों मनाते हैं, जबकि विनायक दामोदर सावरकर ने एक बयान में कहा था कि यह तिरंगा कभी हिंदुस्तान का झंडा नहीं बन सकता।

हिंदुस्तान का सबसे बड़ा टेररिज्म गांधी का कत्ल

-ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा टेररिज्म का वाकया महात्मा गांधी का कत्ल था।

-गांधी के कत्ल में नाथूराम गोडसे के साथ सावरकर भी पकड़े गए तो उन्हें छुड़ाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पूरे देश से पैसा जुटाया।

-इस पर सरदार पटेल ने कहा था कि तुम गलत कर रहे हो।

यूपी में लड़ेंगे चुनाव

-यूपी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पूरी ताकत से मुकाबले में उतरेगी।

-पार्टी को फिरकापरस्त कहने में भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा सब एक हो जाते हैं। चारों दल मिलकर फैसला करें कि सेकुलर पार्टी कौन है।

-भड़काऊ भाषण देने वाला मैं ही पैदा हुआ, बाकी नेता तकरीर करते हैं तो फूल बरसते हैं।

-यूपी में 30 फीसदी अंडर ट्रायल मुस्लिम लड़के हैं। उनकी रिहाई का काम करेंगे।

-यूपी की जेलों में 20 हजार मुस्लिम बंद हैं। कहां है लीगल एडवाइस।

-हैदराबाद में कहा है कि किसी पर इल्जाम लगे तो मेरा वकील ले लो। किसी को वकील देना गुनाह हो गया।

-यूपी सरकार अब परमिशन दे या न दे। अवाम से मुलाकात करूंगा। घर घर जाउंगा।

और क्या बोले ओवैसी

-मुजफ्फरनगर कांड के बाद यूपी में ला एंड आर्डर जैसी कोई चीज नहीं है। बस यह है कि ओवैसी को यूपी में जलसे की परमिशन मत दो।

-मथुरा में लाइट लगवाकर और राशन की दुकानें खुलवाकर जमीन कब्जा करायी गयी।

zafar

zafar

Next Story