TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाक ने आतंकवादियों से 'मजबूती' से निपटने के लिए अमेरिका को आश्वासन दिया

जाँन बोल्टन ने कुरैशी से ऐसे समय में बातचीत की है, जब कि भारत के विदेश सचिव विजय गोखले अमेरिका की यात्रा पर हैं। गोखले ने अपनी आधिकारिक यात्रा के पहले दिन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी मुलाकात की। बैठक पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका, पाकिस्तान पर दबाव बनाना जारी रखेगा।

SK Gautam
Published on: 12 March 2019 1:01 PM IST
पाक ने आतंकवादियों से मजबूती से निपटने के लिए अमेरिका को आश्वासन दिया
X

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों से दृढ़ता से निपटने का आस्वासन दिया है, यह बात अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने बताया है। बोल्टन ने ट्वीट में कहा कि उन्हें यह आश्वासन पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैने दिशी या है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘ पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद और अन्य सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कदम र उठाने पबातचीत की।’’

यह भी देखें: भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना का मस्कट में आज से संयुक्त अभ्यास

जाँन बोल्टन ने कुरैशी से ऐसे समय में बातचीत की है, जब कि भारत के विदेश सचिव विजय गोखले अमेरिका की यात्रा पर हैं। गोखले ने अपनी आधिकारिक यात्रा के पहले दिन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी मुलाकात की। बैठक पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका, पाकिस्तान पर दबाव बनाना जारी रखेगा।

यह भी देखें: Newstrack की खबर का असर: गुजरात में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी, हार्दिक पटेल थामेंगे ‘हाथ’

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने भी जानकारी दी कि, ‘‘ विदेश मंत्री पोम्पिओ और भारत के विदेश सचिव गोखले ने पुलवामा हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने और इसके महत्व पर जोर डालते हुए, पाकिस्तान के उसकी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अनिवार्यता पर भी चर्चा की। ’’ उन्होंने कहा कि पोम्पिओ ने आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारतीयों और भारत सरकार के साथ खड़ा है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story