TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रात में हुआ फ़ोन बंद! सुबह उठे तो बन गए महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- कल रात 9 बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे। पूरी बातचीत में सक्रिय थे। अचानक से वो गायब हो गए। उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। उन्होंने वकीलों से मिलने की बात कही थी। 

SK Gautam
Published on: 23 Nov 2019 5:34 PM IST
रात में हुआ फ़ोन बंद! सुबह उठे तो बन गए महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम
X

महाराष्ट्र: काफी दिनों तक चलने वाली सियासी हलचल अब थोडा थामने के दौर में प्रवेश कर ही गया और राजनीतिक उठापटक बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, और अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं।

लेकिन अजित पवार के बीजेपी को समर्थन देने को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उनका निजी फैसला बताया है। वहीं, शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की कल हुई बैठक में खुद अजित पवार मौजूद थे।

ये भी देखें : ये क्या किया रानू मंडल! फिर फैंस के साथ पेश आई ऐसे, जमकर ट्रोल हुई

कल रात 9 बजे तक ये महाशय हमारे साथ बैठे थे-संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- कल रात 9 बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे। पूरी बातचीत में सक्रिय थे। अचानक से वो गायब हो गए। उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। उन्होंने वकीलों से मिलने की बात कही थी।

संजय राउत ने कहा- (अजित पवार को लेकर) हमें थोड़ा संशय आया था। क्योंकि वे नजरों से नजरें मिलाकर नहीं बोल रहे थे। जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजर जिस प्रकार झुकती है वैसी थी।

शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे

वहीं, अजित पवार के पार्टी के विधायकों को तोड़ने और बीजेपी के सरकार बनाने को लेकर शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। हम सब एकजुट हैं। शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा। हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे।

ये भी देखें : यूं ली जा रही शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सोशल मीडिया पर, जम कर हो रहे ट्रोल

शरद पवार ने अजित पवार के फैसले को लेकर कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। इन विधायकों को दलबदल कानून का पता होना चाहिए। अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का अचानक पता चला। हमें जो कार्रवाई करनी हैं, हम वो करेंगे।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story