×

नामांकन से पहले PM मोदी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश कहा- बस पोलिंग बूथ ही जीतना बाकी

वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को होटल डी पेरिस में सम्बोधित करते हुए कहा, कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें आपके पसीने की महक आ रही थी।

Vidushi Mishra
Published on: 26 April 2019 10:39 AM IST
नामांकन से पहले PM मोदी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश कहा- बस पोलिंग बूथ ही जीतना बाकी
X

वाराणसी: वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को होटल डी पेरिस में सम्बोधित करते हुए कहा, कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें आपके पसीने की महक आ रही थी। मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं, मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है।

साथ ही आज देश में लोग खुद कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार। इस बार पॉलिटकल पंडितों को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, ये इतिहास में पहला मौका है जब इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM के नामांकन में शामिल होने CM नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पहुंचे बनारस

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से बताया कि काशी जीतने का काम तो कल ही पूरा हो चुका है, अब हमें बस पोलिंग बूथ जीतना हैं। मोदी हारे या जीते वह गंगा मैया देख लेगी, लेकिन मेरे बूथ का कार्यकर्ता नहीं हारना चाहिएं, हमारा लक्ष्य पोलिंग बूथ जीतना होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस बार हमें मतदान के सभी रिकॉर्ड तोड़ देने हैं, मोदी कितने वोट से जीते ये मायने नहीं रखता। मैं गुजरात में चाहता था कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को मतदान 5 फीसदी ज्यादा होना चाहिए, लेकिन वाराणसी में इस बार ऐसा ही होना चाहिएं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story