×

PM बोले- मेरे एक फैसले से बेईमानों के लिए हिंदुस्तान में नहीं बचा कोई कोना

By
Published on: 14 Nov 2016 9:09 AM IST
PM बोले- मेरे एक फैसले से बेईमानों के लिए हिंदुस्तान में नहीं बचा कोई कोना
X

गाजीपुरः पीएम मोदी ने सोमवार को गाजीपुर से पूर्वांचल में 2017 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा, ''मैं देश की जनता से पूछता हूं कि क्या आपने कभी सोचा कि आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद को आगे बढ़ाने के लिए पैसा कहां से आता है। इन्हें फंडिंग कहां से होती है। तो मैं आपको बता दूं कि सीमा पार से हमारे दुश्मन नकली नोट छाप-छापकर हमारे देश में भेजते हैं। मैं दुश्मनों की यह चाल कामयाब नहीं होने दूंगा। अगर मैं 500 और 1000 के नोटों पर हमला नहीं बोलता तो कभी यह जाली नोटों का कारोबार खत्म नहीं कर पाता। अब सब परेशान हैं। किसी को पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं।''

बेईमानों के लिए नहीं बचा कोई कोना

-पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तानों में अब बेईमानों के लिए अब कोई कोना नहीं बचा है।

-मैंने 500 और 1000 के नोट बंद करके आपका कहा काम ही किया है।

-जो राजनीतिक दल बहुत परेशान हैं, उनको चिंता सता रही है कि अब करें क्या।

-अगर मैं एक-एक घर चेक करने जाऊंगा तो कालाधन पता करने में कई साल बीत जाएंगे।

-मेरे इस फैसले से कुछ लोगों को थोड़ी ज्यादा तकलीफ हो रही है।

-जो सामने से तो करते हैं मोदी जी का फैसला सही है, लेकिन पीछे से भड़काते हैं।

'जनता को किया जा रहा है गुमराह'

मोदी ने कहा, '' कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं। गरीबों को गुमराह किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लड़की की शादी के लिए जो पैसा तुमने जमा किया वो मोदी खा गया। मैं उन गरीब परिवारों से कहना चाहता हूं कि जब तक आपका यह लाड़ला बेटा जिंदा है, तब तक आपको कोई परेशानी नहीं होगी। आपकी बेटी की शादी धूमधाम से होगी और आपने मेहनत करके जो भी पैसे जमा किए हैं उस पर एक भी सरकारी अधिकारी नजर नहीं गड़ा पाएगा। आप खाता खुलवाकर सारा पैसा जमा करवा दीजिए। मेरी सरकार उस पर ब्याज भी देगी और इनकम टैक्स के ऑफिसर पूछेंगे भी नहीं कि आपके पास यह ढाई लाख रुपया आया कहां से, लेकिन ढाई करोड़ वालों को नहीं छोड़ूंगा। जिनके बिस्तर के नीचे से पैसे निकल रहे हैं उन्हें कैसे छोड़ दूं। ''

हिंदुस्तान में नहीं धन की कमी: मोदी

-हिंदुस्तान में धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन वह धन कहां पड़ा है, यह पता करना एक बड़ी समस्या है।

-जहां होना चाहिए, वहां नहीं है और जहां नहीं होना चाहिए, वहां पर ढेर लगा है।

-आपने मुझे भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए पीएम बनाया है। मैं बस अपना वादा पूरा कर रहा हूं।

-गांव का व्यक्ति भी देश की ईमानदारी के लिए इतनी तकलीफ झेलने के लिए तैयार है।

-अब मुझे भी विश्वास है कि बेईमानों के लिए देश में कोई चारा नहीं बचा है।

-मैं जानता हूं कि आपको तकलीफ हो रही है, लेकिन बस इतना समझिए कि अपना घर नया हो रहा है।

-यह मैं देश, गांव और किसानों की भलाई के लिए ही कर रहा हूं, ताकि उन्हें आगेे दिक्कत न हो।

-एमपी के एक बाबू के घर में बिस्तर के नीचे से तीन करोड़ रुपए निकले। आखिर यह रुपया किसका है।

-आपकी तकलीफ कम करने के लिए जो कुछ कर सकता हूं, कर रहा हूं और करता रहूंगा।

'ब्याज समेत लौटाऊंगा आपका प्यार'

-उत्तर प्रदेश 2014 के चुनाव में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद नहीं करता तो भ्रष्टाचारियों और कालेधन वालों को कोई चिंता नहीं होती।

-यह आपके वोट की ताकत है कि गरीब चैन की नींद सो रहा है और अमीर चैन से होने के लिए बाजार में नींद की गोलियां खरीदने के लिए चक्कर लगा रहा है।

-मैंने वादा किया था कि आप जो मुझे प्यार दे रहे हैं, उसे मैं देश का विकास करके ब्याज समेत वापस लौटाऊंगा।

-1962 में कहा गया था कि गंगा जी के ऊपर पुल बनाकर रेल की पटरी डाल दो, ताकि यहां विकास के अवसर पैदा हों।

-कई नेता आए गए। वोट बटोरे, बैठकें हुईं, लेकिन मां गंगा को पार करने के लिए कोई नेता आगे नहीं आया।

-काम शुरू हो गया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि तय समय सीमा में खत्म कर दूंगा।

भोजपुरी में हुई गरजने की शुरुआत

पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की और गाजीपुर के उन शहीदों को नमन किया, जिन्होंने सरहद पर देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। मोदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि बीते दो साल में दो साल उन्हें वीरों की इस भूमि पर आने का मौका मिला है।

सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

मोदी ने साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी से वाया वाराणसी और गया होते हुए कोलकाता जाएगी। इस मौके पर मंच पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल राम नाईक, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

नीचे वीडियो में सुनिए, पीएम मोदी का गरजता हुआ भाषण...



Next Story