×

महंत आदित्यनाथ बोले- यूपी की जनता को नहीं पसंद आया सपा-कांग्रेस का साथ

Rishi
Published on: 11 March 2017 10:30 AM IST
महंत आदित्यनाथ बोले- यूपी की जनता को नहीं पसंद आया सपा-कांग्रेस का साथ
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शनिवार को जैसे ही नतीजे आना शुरू हुए पूरा यूपी भगवा रंग में रंग गया। बीजेपी ने मोदी लहर में जीत की उम्मीद तो की थी, लेकिन ऐसा शायद ही सोचा होगा कि इस बार इतिहास रच जाएगा। यूपी में कमल खिलते ही यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम मोदी जी की वजह से जीत रहे हैं। हम 2019 का चुनाव भी जीतेंगे।

क्या बोले महंत आदित्यनाथ ?

महंत आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी में यूपी में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। जनता से बता दिया कि उसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का साथ पसंद नहीं आया। जनता ने इस बार विकास के नाम पर वोट दिया इसलिए हम जीत रहे हैं।

हर वर्ग ने दिया समर्थन: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि इस चुनाव में हर वर्ग के लोगों ने कमल को वोट दिया है। 2014 की तरह ही यह जीत है। यह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जीत है। यह कोई चुनाव नहीं, बल्कि एक क्रांति थी।

पीएम मोदी के साथ खड़ा है देश: पीयूष गोयल

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, आज देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है। यह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों की जीत है।

'सपा ने खड़ा किया समस्याओं का पहाड़'

गृहमंत्री राजनाथ के बेटे और नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार पंकज सिंह ने कहा कि यूपी में इस बार कमल खिलना तय था, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने समस्याओं को पहाड़ खड़ा कर दिया है। यहां सिर्फ गुंडों का राज चलता था।

कांग्रेस को जनता ने नकारा: राज्यवर्धन सिंह राठौर

बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उत्तराखंड और यूपी चुनाव के नतीजों पर कहा कि कांग्रेस का हाथ पापों से काला हो चुका है। इसलिए अब जनता इस पार्टी को कभी नहीं स्वीकार करेगी।

यह मोदी मैजिक है: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह मोदी का मैजिक है। वो बहुत अच्छे से जानते हैं कि दिलों पर राज कैसे किया जाता है। इसीलिए वो जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड और यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है।

जनादेश का सम्मान करते हैं: राजीव शुक्ला

देश में एक बार फिर मोदी लहर चलने के बाद कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं, लेकिन इस चुनाव में विकास के मुद्दे की हार हुई है और वोटबैंक की राजनीति जीती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story