×

सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी ने अब आप को कहा अलविदा, कांग्रेस में शामिल

Rishi
Published on: 11 April 2017 12:16 PM GMT
सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी ने अब आप को कहा अलविदा, कांग्रेस में शामिल
X

नई दिल्ली : बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद झा की पत्नी पूनम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को अलविदा बोल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सिर्फ 5 महीने में ही पूनम का दिल आप से भर गया।

ये भी देखें :इस दिव्यांग परिवार की लुटी खुशियां, सरकार से कहा-करो मदद या दे दो मौत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने पूनम की मौजूदगी में कहा वह अपने दोस्तों समेत आप छोड़कर आईं हैं और हमने कांग्रेस में उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है। हम उनको आश्वासन देना चाहते हैं कि हम पूर्वाचल और मिथिलांचल के मुद्दे उठाते रहेंगे।

पूनम ने नवंबर में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गई थीं। पूनम दिल्ली बीजेपी में उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।

पूनम के पति और दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में फैले भ्रष्टाचार के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद उन्हें 2015 में बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story