×

Prashant Kishor का ऐलान: नहीं बनाऊंगा अपनी पार्टी, चंपारण से शुरू करेंगे 3 हजार KM की पदयात्रा

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन कयासों पर तब विराम लग दिया, जब उन्होंने ऐलान किया कि उनका इरादा फिलहाल किसी राजनीतिक दल के गठन का नहीं है।

aman
Written By aman
Published on: 5 May 2022 12:05 PM IST (Updated on: 5 May 2022 12:15 PM IST)
prashant kishor press conference in patna says will not make political party
X

प्रशांत किशोर (फोटो-सोशल मीडिया)

Prashant Kishor Press Conference : हाल के दिनों में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलें हवा में तैर रही रहीं। इन कयासों पर आज तब विराम लग गया जब प्रशांत किशोर ने खुद ऐलान किया कि उनका इरादा फिलहाल किसी राजनीतिक दल के गठन का नहीं है। हालांकि, उन्होंने बताया, कि वो बिहार (Bihar) में राजनीतिक बदलाव के लिए तीन हजार किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। उनकी यह यात्रा चंपारण से शुरू होगी।

प्रशांत किशोर ने गुरुवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। इसी दौरान उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। पीके बोले कि, '30 साल के लालू यादव और नीतीश कुमार के शासन के बावजूद बिहार देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के मानकों पर आज भी बिहार देश के अन्य राज्यों की तुलना में निचले पायदान पर है। अगर, बिहार आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल होना चाहता है, तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत होगी।

..तो साथ आना होगा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, कि 'अब समय आ गया है, बिहार के वैसे लोग जो यहां की दिक्कतों और परेशानियों को समझते हैं उन्हें आगे आना होगा। उन्होंने बिहार के लोगों से कहा, कि अगर आप राज्य की समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं और बिहार को बदलने का जज्बा रखते हैं तो सबको एकसाथ आना होगा।'

पुराने रास्तों पर चलना बंद करना होगा

पीके ने बिहार के लोगों का आह्वान किया और कहा, 'बिहार को अग्रणी राज्यों की सूची में लाना है तो उन रास्तों पर चलना बंद करना होगा, जिस पर अब तक चलते रहे। उन्होंने कहा, बीते 10-15 सालों से जैसा चला आ रहा है उससे अब अलग रास्ता चुनना होगा। लेकिन, इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत होगी।' उन्होंने आगे कहा, एक नई सोच और नए प्रयास की आवश्यकता तो है लेकिन कोई इसे अकेले नहीं कर सकता। बिहार के लोगों को इसके पीछे ताकत लगानी होगी।

'मैं कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बना रहा'

लेकिन, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ी बात कुछ देर बाद आयी। प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं कोई राजनीतिक पार्टी या मंच नहीं बना रहा हूं।' अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताते हुए पीके ने कहा, मेरी भूमिका यह होगी कि बिहार को बदलने की चाह रखने वाले लोगों और यहां रहने वाले लोगों से मिलूं। उन्हें एक साथ लाऊं।'

बताया फ्यूचर प्लान

अपने फ्यूचर प्लान के एक अंश को साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'मेरी टीम ने करीब 17,500 लोगों को चिन्हित किया है। जल्द ही मैं मिलने वाला हूं। गुड गवर्नेंस की सोच को जमीन पर उतारने की बातें की जाएंगी। बीते 3 दिनों में मैं 150 लोगों से मीटिंग कर चुका हूं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story