TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल दिवस के दिन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 अगस्त को लोगों को सेहतमंद रहने की मुहीम ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करेंगे। जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है।

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2019 9:50 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल दिवस के दिन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करेंगे
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल दिवस के दिन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करेंगे

लखनऊ डेस्क: भारत में हर साल 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 अगस्त को लोगों को सेहतमंद रहने की मुहीम ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत करेंगे। जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है।

पढ़ें...

G-7 Summit के लिए बहरीन से फ्रांस रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

अनेक हस्तियां शामिल होंगी:

फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी।

इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे।

राजनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल जगत को बधाई दी

राष्ट्रीय खेल दिवस: मोदी ने राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का किया शुभारंभ

मन की बात में किया था ज़िक्र:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘मन की बात’ संबोधन में कहा था कि आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया आंदोलन’ करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि खुद को तंदरूस्त रखना है। देश को फिट बनाना है।

स्वतंत्रता दिवस पर उप्र के सभी मदरसों में होगा झण्डा रोहण और राष्ट्रगान, वृक्षारोपण के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित

हर एक के लिए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा रोचक अभियान होगा और ये आपका अपना होगा।

मोदी ने कहा था, ‘‘मैं खुद उस दिन विस्तार से विषय पर बात करूंगा और आपको जोड़े बिना रहने वाला नहीं हूँ।

क्योंकि आपको मैं फिट देखना चाहता हूँ।

आपको तंदरूस्त रहने के लिए जागरूक बनाना चाहता हूँ और फिट इंडिया के लिए देश के लिए हम मिल करके कुछ लक्ष्य भी निर्धारित करें।’’





\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story