×

इटावा में शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव पर किया बड़ा हमला

शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिंसबर में लखनऊ में होने वाली जन आक्रोश रैली में नेताजी को आने से जो भी रोकेगा तो प्रदेश के कार्यकर्ता उनको आने से रोकेंगे और वो लोग प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीतेंगे।

Rishi
Published on: 29 Nov 2018 4:22 PM GMT
इटावा में शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव पर किया बड़ा हमला
X

इटावा : शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिंसबर में लखनऊ में होने वाली जन आक्रोश रैली में नेताजी को आने से जो भी रोकेगा तो प्रदेश के कार्यकर्ता उनको आने से रोकेंगे और वो लोग प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीतेंगे।

ये भी देखें : मितरों ! सिर्फ 5 रुपये का चंदा देगा पीएम मोदी से मिलने का मौका

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताए जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। बीजेपी लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करती है। हम चाहते है कि भाजपा हर जगह चुनाव हारे और हारेगी भी।

ये भी देखें : चुनावी चंदा अब सरकारी बांड से, क्या इससे आ सकेगी पारदर्शिता?

शिवपाल ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना इशारा करते हुए कहा कि बी पार्टी हमे भाजपा का एजेंट बता रहे थे और उन लोगों ने डर की वजह से आजतक भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोला है हम शुरू से ही भाजपा के खिलाफ बोलते आये हैं।

पीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज अपने इटावा आवास पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के सैकडो समर्थकों के साथ सपा से इस्तीफा दिलवाकार पीएसपी में शामिल करवाया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story