×

पंजाब विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली के हाईकमान से की मुलाकात, कही यह बात

Punjab Congress Party : आज मंगलवार को पंजाब विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 1 Jun 2021 4:40 PM IST
पंजाब विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली के हाईकमान से की मुलाकात
X

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो सौ. से सोशल मीडिया)  

Punjab Congress Party : कोरोना महामारी के दौरान आज मंगलवार को पंजाब विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। पंजाब की राजनीति में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने सभी विधायकों, मंत्रियों और राज्य क नेताओं को दिल्ली बुलाया।

पंजाब विधायक और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुलाकात के बाद कहा कि " मैं हाई कमान के बुलावे पर यहां आया हूं। पंजाब की आवाज पहुंचाने आया हूं। मैंने पंजाब के सच और हक की आवाज हाई कमान को बताई है।" सिद्धू ने कहा कि " मेरा स्टैंड है कि पंजाब के लोगों की लोकतांत्रिक ताकत है, वो उन्हें मिलनी चाहिए। जो सत्य है मैं उसे पूरी तरह से प्रशस्त करके आया हूं।"

कोरोना काल के दौरान पंजाब में कांग्रेस की अनबन देखने को मिली है जिसकी वजह से कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली में सभी विधायकों, मंत्रियों और राज्य के नेताओं का पैनल गठन किया। इसमें तीन सदस्य शामिल हैं जिसकी अगुवाई हरीश रावत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिन करीब दो दर्जन विधायकों को दिल्ली बुलाया गया था। हर किसी से पैनल ने चर्चा की।

आज मंगलवार को पंजाब विधायक नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता परगट सिंह और अन्य नेताओं ने पैनल से मुलाकात की। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस हफ्ते के आखिरी में पैनल के सामने अपनी बात रखेंगे। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ही सरकार और संगठन में तकरार देखने को मिल रही है। दो दर्जन से अधिक विधायकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।



Shraddha

Shraddha

Next Story