×

राहुल का सवाल- तनाव के बाद भी PM मोदी की तारीफ क्यों कर रहा चीन?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और जमीन छीन ली। इतने टकराव के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ चीन क्यों कर रहा है?'

Shivani Awasthi
Published on: 22 Jun 2020 8:01 PM IST
राहुल का सवाल- तनाव के बाद भी PM मोदी की तारीफ क्यों कर रहा चीन?
X

नई दिल्ली: भारत चीन तनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने चीन और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक ट्वीट कर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने सवाल किया कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और सीमा पर हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया उसके बाद भी चीन पीएम मोदी की तारीफ़ क्यों कर रहा है?

राहुल ने ट्वीट पर पूछा सवाल- क्यों मोदी की तारीफ कर रहा चीन?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और जमीन छीन ली। इतने टकराव के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ चीन क्यों कर रहा है?'

राहुल बोले- पूर्व पीएम की सलाह माने मोदी

इसके पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भारत-चीन विवाद पर दिए बयान का जिक्र किया। राहुल गाँधी ने पूर्व पीएम के बयान को शेयर करते हुए लिखा की, मनमोहन सिंह ने अहम सलाह दी है। मैं आशा करता हूँ कि भारत की भलाई के लिए पीएम मोदी उनकी सलाह को विनम्रता से मानेंगे।

ये भी पढ़ेंः गोलियों की तड़तड़ाहट से शिवराज के मंत्री का गूँजा बंगला, तीन राउंड हुई फायरिंग

प्रधानमंत्री को शब्दों और एलानो पर सावधानी बरतनी चाहिए

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने के बाद कहा था कि उनकी शहादत खली न जाने पाए। ऐसे में राष्ट्र को एकजुट होकर चीन को जवाब देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा था कि उनके कन्धों पर बड़ा दायित्व है। प्रधानमंत्री को अपने शब्दों और एलानों के जरिये देश की सुरक्षा और समारिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान होना चाहिए।



चीन पर पलटवार-जवाब देने के लिए एकजुट हो राष्ट्र

उन्होंने कहा कि चीन ने अप्रैल से अब तक गलवान घाटी और पैंगॉन्ग त्सो लेक में कई बार जबरन घुसपैठ की। लेकिन हम उनकी धमकियों के सामने झुकेंगे नहीं और न ही अपनी भूभागीय अखंडता से कोई समझौता करेंगे। चीन की साजिश नाकाम करने के लिए जरुरी है कि पूरा राष्ट्र एकजुट हो।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story