×

राहुल के जन्म की गवाह है ये लेडी, 49 साल बाद जब हुआ सामना तो ...

रैली से पहले राहुल क्षेत्र की एक सेवानिवृत्त नर्स राजम्मा से भी मुलाकात की। जिस अस्पताल में राहुल गांधी का जन्म हुआ था, ये नर्स वहीं कार्यरत थीं और उनके जन्म के समय भी मौजूद थीं।

Aditya Mishra
Published on: 9 Jun 2019 9:16 AM GMT
राहुल के जन्म की गवाह है ये लेडी, 49 साल बाद जब हुआ सामना तो ...
X

वायनाड: अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कोझिकोड में रोड शो किया। इस दौरान राहुल के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी।

रैली से पहले राहुल क्षेत्र की एक सेवानिवृत्त नर्स राजम्मा से भी मुलाकात की। जिस अस्पताल में राहुल गांधी का जन्म हुआ था, ये नर्स वहीं कार्यरत थीं और उनके जन्म के समय भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें...जितना भी क्रोध और नफरत मोदी जी ने फेंकी, मैं उनको प्यार से वापस दूंगा: राहुल

रविवार सुबह जब राजम्मा अपने परिवार के साथ राहुल से मिलने उनके गेस्ट हाउस पहुंचीं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। जिस बच्चे को उसके जन्म के समय राजम्मा ने गोद में लेकर खेलाया था, आज उसे अपने क्षेत्र के सांसद के रूप में देखकर वो खुशी से झूम रहीं थीं।

राहुल ने भी अपनी व्यस्तता के बीच समय निकाल कर राजम्मा के परिवार से मुलाकात की। राहुल का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में हुआ था। उस समय राजम्मा ववथिल वहां प्रशिक्षु नर्स थीं।

बता दें कि आज राहुल के वायनाड दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है। इससे पहले शनिवार को कलपेट्टा में भी राहुल ने रोड शो किया था। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर दिखे।

राहुल ने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं। पीएम मोदी जहर का प्रयोग करते हैं। मैं बहुत ही कड़े शब्द का प्रयोग कर रहा हूं, लेकिन वह देश को बांटने के लिए नफरत का जहर फैलाते हैं। वह क्रोध और घृणा का जहर फैलाकर लोगों को बांटते हैं और चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं।

ये भी पढ़ें...किसने कहा, छुट्टी मनाने चले जाते हैं राहुल बाबा, मां ढूंढती है बिटवा कहां चला गया

काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को केरल पहुंचे थे। शनिवार सुबह वह वायनाड के समाहरणालय(कलेक्ट्रेट) स्थित सांसद सुविधा केंद्र गए थे। यहां उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं संग वायनाड के कलपेट्टा में रोड शो किया, जिसमें लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी के अलावा केरल की वायना़ लोकसभा सीट से भी चुनावी मैदान में थे। अमेठी में उन्हें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन वायनाड में उन्होंने करीब चार लाख वोटों के भारी अंतर के साथ जीत हासिल की थी। अब राहुल पूरे समर्पण के साथ अपने क्षेत्र वायनाड के लिए काम करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें...‘गुरू घंटाल’ अय्यर ने पीएम के लिए अपशब्द कहे, लेकिन चुप रहे राहुल: शाह

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story