TRENDING TAGS :
जौनपुर में 47 साल के राहुल का तंज, बोले- मोदी जी बूढ़े हो गए, कहते हैं ISRO का रॉकेट मैंने भेजा
मोदी जी की उम्र हो गई है वह बूढ़े हो गए हैं। हम युवाओं की सरकार लाएंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात सोमवार (06 मार्च) को जौनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
जौनपुर: 'मोदी जी की उम्र हो गई है। वह बूढ़े हो गए हैं। हम युवाओं की सरकार लाएंगे।' 47 साल के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात सोमवार (06 मार्च) को जौनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 7वें और आखिरी चरण का मतदान जौनपुर समेत 07 जिलों की 40 सीटों पर 08 मार्च को होना है।
यह भी पढ़ें ... यूपी चुनाव 2017: वाराणसी में आज राहुल-अखिलेश की साझा प्रेस कांफ्रेंस रद्द, ये है कारण
इसरो का रॉकेट मैंने भेजा
-जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी सब कुछ खुद ही करते हैं।
-इसरो ने रॉकेट भेजा और मोदी जी कहते हैं ये काम मैंने किया है।
-मोदी जी की अच्छे दिन की पिक्चर फ्लॉप हो गई।
-अब देखने को नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें ... राहुल ने कहा- जब से मैं अखिलेश का दोस्त बना हूं, तब से मोदी जी का मूड ऑफ रहता है
सुषमा अब तुम्हारी जरुरत नहीं
-राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका जाकर पीएम मोदी ओबामा से गले मिलते हैं।
-सुषमा स्वराज से कहते हैं कि अब तुम्हारी जरुरत नहीं।
-तुम यहीं बैठो मैं अमेरिका जा रहा हूं।
अगली स्लाइड में जानिए और क्या कहा राहुल गांधी ने ?
गाय को चारा खिलाने से भला नहीं होगा
-राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि एक ऐसा दिन आए जब ओबामा की पत्नी अमेरिका में पतीले में खाना पकाएं जिसमें लिखा हो मेड इन जौनपुर।
-पीएम मोदी ने 06 मार्च को गढ़वाघाट आश्रम (वाराणसी) में गाय को केला और चारा खिलाया।
-इस पर राहुल गांधी ने कहा कि गाय को चारा खिलाने से भला नहीं होगा।
यह भी पढ़ें ... काशी में मोदी का मेगा शो पार्ट-3, रोहनिया में बोले- सबका हो अपना घर, यही मेरा लक्ष्य
और क्या बोले राहुल?
-राहुल गांधी ने कहा कि बनारस में मोदी जी की पिक्चर का बार रीटेक हो रहा है।
-चार दिन में मोदी जी ने चार बार रीटेक लिया।
-मगर बात नहीं बन सकी।
-दो दिन पहले ही रोड शो हुआ, उससे बाण नहीं बन सकी।
-फिर कल रोड शो हुआ उससे भी बात नहीं बन सकी।
-आज सुन रहे हैं मोदी जी पैदल जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश यादव ने जौनपुर की जनता से पूछा- मोदी कुछ देकर गए या खाली हाथ आकर गए
सातवें चरण में इन जिलों में होना है चुनाव
वाराणसी
गाजीपुर
चंदौली
मिर्जापुर
भदोही
सोनभद्र
जौनपुर