×

राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, बोले- सच्चाई छिपाने में विश्वास रखती है पार्टी

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2018 1:09 PM IST
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, बोले- सच्चाई छिपाने में विश्वास रखती है पार्टी
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरटीआई विधेयक में प्रस्तावित संशोधन की आलोचना करते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सच्चाई छिपाने में विश्वास करती है।

यह भी पढ़ें: GST में शामिल होगा पेट्रोल-डीजल लेकिन लागू करने की तारीख नहीं हुई तय

राहुल ने ट्वीट कर कहा,"हर भारतीय को सच्चाई जानने का अधिकार है। बीजेपी का मानना है कि सत्य लोगों से छिपा होना चाहिए और उन्हें सत्ता में बैठे लोगों से सवाल नहीं करना चाहिए। आरटीआई में प्रस्तावित संधोधन इसे बेकार बना देंगे।"



उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2018 का हर भारतीय द्वारा विरोध किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा था कि वह सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, 2005 में संशोधन करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story