×

राफेल डील पर राहुल गांधी के सुर में सुर मिला रहे कांग्रेस के नेता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील की जांच की मांग की है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने, अपने मित्र और अंतरराष्ट्रीय कर्जदार अनिल अंबानी को राफेल सौदा देने के मामले की जांच होनी चाहिए।

Rishi
Published on: 4 Jan 2019 12:06 PM IST
राफेल डील पर राहुल गांधी के सुर में सुर मिला रहे कांग्रेस के नेता
X

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील की जांच की मांग की है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने, अपने मित्र और अंतरराष्ट्रीय कर्जदार अनिल अंबानी को राफेल सौदा देने के मामले की जांच होनी चाहिए।

ये भी देखें : India vs Australia : भारत ने बनाए 622/7, घोषित की पहली पारी

क्या बोले कांग्रेस नेता

क्या रक्षा मंत्री यह साहस दिखाएंगी कि वह संसद को बताएं कि उनकी सरकार राफेल को ज्यादा दाम पर खरीदकर देश के राजस्व को चूना क्यों लगा रही हैः रणदीप सुरजेवाला

जो राफेल जहाज यूपीए की सरकार 526 करोड़ रुपये में खरीद रही थी उसे एनडीए की सरकार 1611 करोड़ रुपये में खरीदकर देश के राजस्व को चूना लगा रही हैः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस

हमारी सीधी मांग है कि राफेल मामले पर जेपीसी का गठन होना ही चाहिएः गुलाम नबी आजाद

हमारी सरकार पर जब आरोप लगे तो जेपीसी के लिए तैयार हो गई थी लेकिन यह सरकार इसके लिए तैयार नहीं हो रही है, मतलब साफ है कि जिसने चोरी की है उसको जांच से डर लगेगा हीः गुलाम नबी आजाद

राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सरकार कोर्ट में गलत ऐफिडेविट देती हो ऐसी सरकार को तो सुप्रीम कोर्ट को डिसमिस कर देना चाहिए।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story