×

राहुल की पार्टी कार्यकर्ताओं से बाढ़ग्रस्त केरल की मदद करने की अपील

Manali Rastogi
Published on: 11 Aug 2018 11:19 AM IST
राहुल की पार्टी कार्यकर्ताओं से बाढ़ग्रस्त केरल की मदद करने की अपील
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शनिवार को गहरी संवेदना जाहिर जताते हुए पार्टी कार्यकताओं से जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।"



यह भी पढ़ें: अमित शाह की रैली से पहले शुरू हुई बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वॉर

उन्होंने कहा, "मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।" केरल में बुधार से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story