TRENDING TAGS :
गायत्री के बचाव में राजा भैया:जानिए क्या बोल गये
सपा सरकार के कद्दावर पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यहां मीडिया से रुबरु होते हुए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बचाव करते नज़र आये। उन्होंने कहा कि गायत्री निर्दोष हैं
सुलतानपुर: सपा सरकार के कद्दावर पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यहां मीडिया से रुबरु होते हुए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बचाव करते नज़र आये। उन्होंने कहा कि गायत्री निर्दोष हैं, हम उनके साथ है। पूर्व मंत्री बल्दीराय तहसील के तिरहुत बाजार में स्थित इण्टर मीडिएट कालेज में विद्यालय के संस्थापक राजा बद्रीप्रताप सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आगे कहा कि गायत्री मामले में कोर्ट सुनवाई कर रहा है, जल्द ही सही गलत का फैसला हो जायेगा। गायत्री का बचाव करते हुए उन्होंने मीडिया को आडे हाथ ले लिया और कहा कि कभी-कभी हम लोगों को मीडिया ट्रायल की भारी कीमत चुकाना पड़ता है।
गायत्री के बचाव में राजा भैया:जानिए क्या बोल गये
उन्होंने वर्तमान सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार चाहे जिसकी हो लेकिन क्राइम बंद नही होगा, हां बड़ी बात ये है कि क्राइम के बाद पुलिस किस तरह से न्याय करती है।ये भी कहा कि पिछली सरकार के द्वारा किये गये कार्यों की जांच जरूर होनी चाहिये, लेकिन इशारों मे बीजेपी सरकार को कहा कि जांच के साथ काम भी कराया जाना जरूरी होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के बच्चे
ये दिग्गज नेता भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह'सोनू',"गौरीगंज विधायक राकेश सिंह,सदस्य जिला पंचायत व पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह"मोनू", पूर्व प्राचार्य शिवप्रताप सिंह,बल्दीराय प्रमुख प्रतिनिधि रबीन्द्र, हनुमान सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय सिंह, राणा प्रताप सिंह, वीर भान सिंह,अजय सिंह,हिन्देश,भीम सिंह,गब्बर सिंह,प्रताप सिंह व जीशान खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।