राजस्थान: कर्ज माफी समिति ने की किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की सिफारिश

राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए गठित समिति ने राज्य में 2014 से 2018 तक कथित आत्महत्या करने वाले सभी किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की सिफारिश की है, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजा जाएगा।

Aditya Mishra
Published on: 6 Jan 2019 12:59 PM GMT
राजस्थान: कर्ज माफी समिति ने की किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की सिफारिश
X

जयपुर: गहलोत सरकार ने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों का पूरा कर्ज माफ करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व इसकी पूरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए गठित समिति ने राज्य में 2014 से 2018 तक कथित आत्महत्या करने वाले सभी किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की सिफारिश की है, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजा जाएगा।

उधर फसली ऋण माफी को लेकर शनिवार को सचिवालय में मंत्रमंडलीय कमेटी की पहली बैठक हुई थी। सात मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति कि बैठक में विचार किया गया कि डिफॉल्टर्स के साथ नॉन डिफॉल्टर्स किसानों को भी ऋण माफ करने की राहत दी जाए। अब 10 जनवरी को कमेटी की दोबारा से बैठक होगी। उसमें पूरे मापदंड तय किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...राजस्थान: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी दस्तावेजों से हटेगी दीनदायल उपाध्याय की तस्वीर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story