×

अखिलेश यादव के ट्वीट पर राज्यपाल ने पत्र भेजकर जताई आपत्ति 

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था जिस पर उन्होंने लिखा था कि भाजपा का प्रचार राज्यपाल और सरकारी एजेंसियां कर रही हैं । आज भी राज्यपाल लखनऊ में हुई किसी घटना को देखने नहीं गए थे ।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 27 March 2019 8:17 PM IST
अखिलेश यादव के ट्वीट पर राज्यपाल ने पत्र भेजकर जताई आपत्ति 
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब राज्यपाल राम नाईक ने दिया है । राज्यपाल राम नाईक ने यादव को पत्र भेजकर उनके द्वारा राजनीतिक विषयों में राज्यपाल को शामिल किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

राम्नैक ने पात्र में कहा कि आपका ट्वीट गैर जिम्मेदाराना है और राज्यपाल के संवैधानिक पद का अनादर है. उन्होंने कहा कि १० मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद मैं किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं गया और न ही कोई राजनीतिक वक्तव्य दिया .

उल्लेखनीय है कि यादव ने एक ट्वीट किया था जिस पर उन्होंने लिखा था कि भाजपा का प्रचार राज्यपाल और सरकारी एजेंसियां कर रही हैं । आज भी राज्यपाल लखनऊ में हुई किसी घटना को देखने नहीं गए थे । इसके बाद राज्यपाल राम नाईक में यादव को पत्र लिखकर उनके ट्वीट पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है ।



Shreedhar Agnihotri

Shreedhar Agnihotri

Next Story