×

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ बोले- राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं

Rishi
Published on: 13 Nov 2018 5:14 PM GMT
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ बोले- राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं
X

एटा : जिले के कुसाड़ी गांव पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा पार्टी राम मंदिर बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध व पक्षधर है।उन्होंने कहा फैजाबाद और प्रयागराज नाम से मिली जिलों को मूल पहचान मिली है।

उन्होंने कहा राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है। हम साढ़े चार वर्ष में लोक कल्याण,बेहतर काम ,विकास कार्य ,सीमाओं की सुरक्षा, देश की आंतरिक सुरक्षा व देश की विश्व स्तरीय प्रतिष्ठा के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, उत्तर प्रदेश में 73 प्लस सीटों का पार्टी ने नारा दिया है हम इससे भी ज्यादा सीटें प्राप्त करेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story